छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां आम खाने को लेकर नाबालिग बच्चों में विवाद हो गया। आरोप है कि इसके बाद पांच से आठ साल की उम्र के दो भाइयों ने अपने 6 साल के दोस्त की पेंचकस से आंखें फोड़ दी और फिर उसे तालाब में फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मौके पर अन्य तीन बच्चे भी मौजूद थे लेकिन वह इतनी दहशत में थे कि बेबस खड़े इस पूरे घटनाक्रम को देखते रहे।
क्या है मामला: दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक जांजगीर चांपा जिले का रहने वाला 6 साल का साहिल अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए घर से निकला था। लेकिन देर शाम जब सभी बच्चे अपने-अपने घर वापस आ गए लेकिन साहिल नहीं आया तो उसके परिजनों ने साहिल के दोस्तों से पूछताछ की। इस पर बच्चों ने कहा कि उसे तो बच्चा चोर उठा ले गया। लेकिन जब खोजबीन की गई तो साहिल का शव एक तालाब में पड़ा मिला। घटना की शिकायत मिलने पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो बताया कि रविवार की शाम साहिल के नाबालिग दोस्त उसको लेने घर आए थे। जिसके बाद उसकी हत्या हो गई।
National Hindi News, 2 July 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आम को लेकर हुआ था विवाद: जांजगीर की एसपी पारुल के मुताबिक, साहिल अपने 5 दोस्तों के साथ खेलने के लिए निकला था। खेलने के दौरान उन्हें आम खाने का मन हुआ तो पेड़ पर एक बच्चा चढ़ गया और उसने एक-एककर आम तोड़कर नीचे फेंकना शुरू कर दिया। लेकिन कहा जा रहा है कि इस दौरान साहिल ने कुछ आम खा लिए। इससे वह आम तोड़ने वाला बच्चा नाराज हो गया और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। तभी साहिल और दूसरे बच्चे की हाथापाई होने लगी और इस दौरान पेंचकस से एक बच्चे ने साहिल की आंखों पर वार कर दिया।
बच्चे को तालाब में फेंक दिया: पेंचकस के हमले से साहिल के शरीर से खून निकलने लगा। बताया जा रहा है कि हमलावर भी नाबालिग था उसने अपने भाई के साथ मिलकर साहिल को तालाब में फेंक दिया। इस दौरान अन्य बच्चे दहशत के कारण बेबसक्रम को देखते रहे।