छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र में एक ही परिवार के 4 लोगों की सनसनीखेज हत्या से हड़कंप मच गया है। रायपुर से लगे गांव खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई है। गांव के एक मकान में रहने वाले 65 साल के बालाराम सोनकर, 63 साल की उनकी पत्नी दुलारी बाई, 38 साल के उनके बेटे रोहित सोनकर और रोहित की पत्नी कीर्तिन बाई की लाश पानी की टंकी से मिली है। इसके अलावा 11 साल का इनका बेटा भी जख्मी हालात में गांव वालों को मिला है जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है।
जिंदा मिले लड़के का नाम दुर्गेश बताया जा रहा है। आंबेडकर अस्पताल, रायपुर में भर्ती दुर्गेश ने पुलिस को बताया है कि रविवार की शाम करीब 5 बजे 4 लोग उसके घर आए थे। इन लोगों को सिर्फ उसकी दादी दुलारी बाई ही पहचानती थी। रात को खाना खाने के बाद सभी सोने चले गए। बाहर से आए चारों लोग भी इस दिन परिवार के साथ ही रूके थे। दुर्गेश के मुताबिक सोमवार की सुबह जगने के बाद उसकी नजर दादा-दादी की लाश पर पड़ी। इस दौरान बाहर से आए चारों मेहमानों की नजर दुर्गेश पर पड़ गई और इन लोगों ने दुर्गेश को पकड़ कर उसका सिर दीवार से लड़ा दिया। बच्चे को मरा समझ सभी वहां से फरार हो गए।
लड़के के बयान के आधार पर पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह चारों लोग बैजनाथ पारा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि उन्होंने पानी की टंकी में 2 लाशें देखी थी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। हत्याकांड के बाद कहा जा रहा है कि घर से गहनों और पैसों की पोटली गायब है। पुलिस को आशंका है कि लूटपाट के मकसद से इस वारदात को अंजाम दिया गया है। हालांकि कुछ लोग इसे कॉन्ट्रैक्ट किलिंग भी मान रहे हैं।
इस खौफनाक वारदात के बाद डीजीपी डीएम अवस्थी सहित, दुर्ग रेंज के आइजी विवेकानंद सिन्हा, एसपी प्रशांत ठाकुर, एसडीओपी पाटन आकाश राव गिरेपुंजे सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा किया। शव जिस क्रम और अवस्था में मिले हैं। उससे यह लग रहा है कि आरोपितों ने सबसे पहले रोहित की गला घोंटकर हत्या की थी। रोहित के गले की हड्डी टूटी मिली है। गला घोंटने के बाद उसे टंकी में डुबाया गया है।
इसके बाद परिवार के मुखिया बालाराम के सिर पर राड से मारने के बाद उसे भी टंकी में डुबाया गया। तीसरे नंबर पर दुलारी बाई की हत्या की गई है। उसके भी सिर पर राड से हमला किया और टंकी में डुबाया गया है। सबसे आखिर में कीर्तिन के सिर पर सिलबट्टा पटककर उसे मौत के घाट उतारा गया है। इसलिए कीर्तिन की लाश बाहर थी। बहरहाल पुलिस अलग-अलग एंगल से इस मामले की जांच कर रही है और इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए 5 टीमें गठित की गई हैं।
