दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और बीजेपी पार्षद सुभाष भडाना के बीच तनातनी के बाद पुलिस बुलानी पड़ गई। बताया जा रहा है कि बुधवार को कालकाजी के आंबेडकर पार्क में छठ घाट बनाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप समर्थकों का आरोप है कि बीजेपी पार्षद ने सौरभ भारद्वाज पर हमला किया है।

क्या है मामला: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आंबेडकर पार्क में छठ घाट बनाने को लेकर पार्षद सुभाष भड़ाना और विधायक सौरभ भारद्वाज में उस वक्त तनातनी हो गई जब दोनों के समर्थक पार्क में छठ घाट बनाने के लिए पहुंचे थे। आरोप है कि भड़ाना ने पार्क में घाट बनाने का काम रुकवा दिया, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया और दोनों दलों के नेताओं और समर्थकों में बहस शुरू हो गई। जिसके बाद मामले के तूल पकड़ते देख मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। बताया जा रहा है कि ग्रेटर कैलाश के विधायक सौरभ भारद्वाज छठ घाट बनाने के लिए पहुंचे। लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी पार्षद को मिली तो वह भी वहां पहुंच गए।

आप विधायक का आरोप: विधायक सौरभ भारद्वाज की माने तो दिल्ली सरकार हर साल 1100 घाट, छठ पूजा के लिए बनाती है। इसी क्रम में इस पार्क में घाट बनना था। यहां पिछले तीन सालों से छठ पूजा हो रही थी। ऐसे में जब सुबह सिंचाई विभाग के अफसरों ने कुछ मजदूरों को यहां काम करने के लिए भेजा तो स्थानीय बीजेपी पार्षद सुभाष भड़ाना ने मजदूरों को पार्क में खुदाई करने से मना कर दिया। लेकिन जब शाम में खुद सौरभ भारद्वाज घाट बनाने पहुंचे तो उन्हें भी रोक दिया गया।

पार्षद का बयान: वहीं इस मामले में पार्षद सुभाष भड़ाना का कहना है कि काफी मशक्कत के बाद उन्होंने आंबेडकर पार्क को डेवलप कराया है। इस पार्क में शादी समारोह जैसे दूसरे कार्यक्रमों की भी मनाही है क्योंकि इससे हरियाली को नुकसान होने का खतरा है। भड़ाना की माने तो इसी के चलते उन्होंने पार्क में छठ घाट के लिए खुदाई का विरोध किया था।