Chandigarh Crime News, Happy New Year: नए साल के जश्न के दौरान चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां होटल में ठहरी युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद से युवती के साथ ठहरा युवक फरार हो गया है। फ़िलहाल लड़की के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही उसके साथी की तलाश जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक ने युवती को मौत के घाट उतारा और वहां से भाग गया।
क्या है मामला: यह वारदात चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज- 2 स्थित स्काई होटल की बताई जा रही है। जहां होटल में ठहरी एक लड़की की बेरहमी से हत्या के बाद उसके साथ रुका युवक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी बुधवार की दोपहर को हुई, जब होटल का स्टाफ सर्विस के लिए रुम पहुंचा। लेकिन बार-बार डोर बेल बजाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने होटल स्टाफ को इसकी जानकारी दी। इसके बाद जब लोगों ने गेट खोलकर अंदर देखा तो उनके होश उड़ गए। अंदर लड़की से बेरहमी से हत्या की गई लाश पड़ी थी और चारों तरफ खून फैला हुआ था।
Hindi News Today, 2 January 2020 LIVE Updates: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मौके पर पहुंची पुलिस: लड़की की लाश देख होटल स्टाफ ने इसकी जानकारी होटल मैनेजर को दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। फिलहाल फरार युवक की तलाश जारी है। हालांकि हत्या किसने की यह अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है, लेकिन शक की सुई लड़की के साथ होटल में ठहरे युवक पर जा टिकी है।
https://www.youtube.com/watch?v=yl4Zvj2MQHY
आरोपी की तलाश शुरू: बताया जा रहा है कि मृतक लड़की की पहचान सरबजीत कौर के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में हत्या (302) समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

