यूपी के चंदौली जिले से दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है, यहां जिला पंचायत के पूर्व सदस्य रमेश यादव के 25 साल के बेटे संदीप यादव ने अपने पिता की लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मार ली। उसने बताया कि परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से इलाके में शोक की लहर है।

सरकारी महिला टीचर ने स्कूल के अंदर अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर दे दी जान, छोड़ा सुसाइड नोट, हैरान कर रही वजह

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना का कारण परिवारिक विवाद बताया जा रहा है। थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि घटनास्थल से एक राइफल बरामद की गई है, जिसका लाइसेंस मृतक के पिता रमेश यादव के नाम से है। पुलिस ने राइफल को अपने कब्जे में ले लिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि संदीप यादव शादीशुदा था और उसका चार साल का एक बेटा भी है। संदीप खेती बाड़ी करता था। उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में घटना का कारण परिवारिक कलह ही सामने आया है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। बार-बार बदला पता, बनवाए फर्जी दस्तावेज… कैसे भारत में 25 साल से अधिक समय तक नेहा किन्नर बनकर छिपा रहा अब्दुल? 10 वर्ष की उम्र में पार किया था बॉर्डर