Central Bureau of Investigation (CBI) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निर्वाचित काउंसर मनोज महलावत को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। मनोज महलावत दिल्ली के वसंतकुंज इलाके से पार्षद हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा पार्षद पर आरोप है कि उन्होंने निर्माण कार्य को हरी झंडी देने के लिए एक युवक से 10 लाख रुपए घूस देने की मांग की थी। इस सूचना के बाद जाल बिछाकर जांच एजेंसी की टीम ने भाजपा पार्षद को गिरफ्तार किया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने वसंत कुंज में पार्षद के आवास पर जाकर काफी छानबीन भी की और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
साल 2017 के निकाय चुनाव में मनोज महलावत भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर पार्षद चुने गए थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिश्वत लेने के आरोप में धराए जाने के बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआइ की टीम जल्द ही राउज एवेन्यू में पार्षद को पेश करेगी। बताया जा रहा है कि पार्षद मनोज महलावत की शिकायत सीबीआइ से की गई थी। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआइ ने उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले कुछ महीनों में कानून प्रवर्तन एजेंसी के अधिकारियों सहित कई सरकारी अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया है।
