हरियाणा के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 1 के छात्र पर दुष्कर्म करने की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। सिरसा जिले से इस मामले के प्रकाश में आने के बाद सभी हतप्रभ हैं। यह मामला उस वक्त उजागार हुआ जब पीड़ित बच्ची का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने पुलिस से संपर्क किया।
इसके बाद पीड़ित की मां की शिकायत के आधार पर Protection of Children from Sexual Offences (POCSO) एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि लड़की की क्लास में ही पढ़ने वाले एक छात्र ने उसके साथ रेप की कोशिश की। मासूम बच्ची का कहना है कि वो आरोपी लड़के को नाम से नहीं जानती लेकिन चेहरा देखकर उसे पहचान सकती है।
सिरसा के डीएसपी राजेश कुमार ने यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘पास के गांव में रहने वाली पीड़ित लड़की की मां ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी पहली क्लास में पढ़ती है और इसी क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़ित बच्ची की मां का आरोप है कि स्कूल में लंच ब्रेक के दौरान लड़के ने इस घटना को अंजाम दिया।’
जानकारी के मुताबिक घटना के बाद पीड़ित लड़की रोती हुई अपने घर आई थी और उसने अपनी मां को पेट में दर्द होने की शिकायत भी की थी। इसके बाद बच्ची की मां उसे लेकर चिकित्सकों के पास गई। डीएसपी का कहना है कि बच्ची, छात्र का चेहरा देख उसे पहचान सकती है।
https://www.youtube.com/watch?v=TS8PtlSXt50
अभी उसका इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति ठीक हो जाने पर पुलिस उसे लेकर स्कूल जाएगी ताकि लड़के की पहचान की जा सके। बता दें कि सजा को लेकर बने कानूनों के तहत 7 साल से कम के उम्र के बच्चों के लिए किसी तरह की सजा का प्रावधान नहीं है। (और…CRIME NEWS)
