UP Crime News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के जहानगंज थाना इलाके में कथित तौर पर एक व्यापारी ने पत्नी, बेटी और पांच साल के बेटे पर धारदार हथियार से हमला किया। हमले में उसके बेटे की मौत हो गई, वहीं पत्नी और बेटी घायल हो गईं। हमले के बाद व्यापारी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फर्रुखाबाद पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पत्नी, बेटे और बेटी पर धारदार हथियार से हमले के बाद भाग निकला व्यापारी

फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक (SP) विकास कुमार ने बताया कि जहानगंज थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी व्यापारी दिनेश यादव ने तड़के करीब तीन बजे सोते समय अपनी पत्नी, बेटे और बेटी पर धारदार हथियार से हमला किया। इसमें पांच साल बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि चीख-पुकार सुनकर दिनेश की बहन ने दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खोलते ही दिनेश घर से भाग निकला। बाद में पता चला कि उसने गांव के बाहरी इलाके में लगे जामुन के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

40 लाख गंवाने के बाद तनाव में रहता था व्यापारी, हर पहलू से मामले की जांच

पुलिस के मुताबिक इस हमले में दिनेश की पत्नी 30 साल की मीना गंभीर रूप से घायल हो गयी है, जबकि उसकी 11 साल की बेटी आंशिक रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल मीना देवी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शवों के लेने के लिए व्यापारी के रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि कानपुर के एक व्यापारी ने कथित तौर पर दिनेश के करीब 40 लाख रुपये हड़प लिए थे जिसके कारण वह तनाव में रहता था। पड़ोस के लोगों का कहना है कि कई दिनों से व्यापारी की हरकत स्वाभाविक नहीं दिख रही थी।

यूपी के बड़े बाहुबलियों के पास कौन से हथियार, किसके पास कौन से VIP नंबर की गाड़ियां? Video