मध्यप्रदेश के रीवा में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बस ने आगे चल रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा ट्रक के पीछे चिपक गया। टक्कर की आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बचाव कार्य में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को ट्रक से अलग करवाया। पुलिस आयुक्त अशोक भार्गव के मुताबिक हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

Hindi News Today, 05 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

Karnataka Bypolls Live Updates: कर्नाटक में आज येदियुरप्पा की बड़ी परीक्षा, 15 सीटों पर हो रहा उपचुनाव

बस रीवा से सीधी जिला जा रही थी :घटना सुबह साढ़े छह बजे गुढ रोड पर सुबह हुई। बस रीवा से सीधी जिले के लिए जा रही थी। रीवा के पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने कहा, ‘बस ने पीछे से ट्रक को टक्कर मारी। इसकी वजह से नौ लोगों की मौत हो गई और 23 घायल हो गए।’ घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।