Manipur Teacher Killed: भारत के उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर में फिर एक बार हिंसा का दौर शुरू हो गया है। यहां से तीन बच्चों की मां से बर्बरता की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिरीबाम जिले में गुरुवार की रात (सात नवंबर) संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा किए गए हमले में मारी गई महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
शरीर 99 प्रतिशत जल चुका था : पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
रिपोर्ट में आठ घावों का जिक्र किया है, जिसमें टूटी हुई हड्डियां और “जली हुई और अलग हुई” खोपड़ी शामिल है। महिला का शरीर 99 प्रतिशत जल चुका था।
एनडीटीवी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि सेक्सुअल असॉल्ट की जांच के लिए सैंपल नहीं लिए जा सके क्योंकि “शरीर के अंग पूरी तरह से जल चुके थे और पहचान में नहीं आ रहे थे।” परिवार ने अंतिम संस्कार करने के बाद शव को दफना दिया है।
बाईं जांघ पर 5 सेंटिमीटर लंबी कील : रिपोर्ट
रिपोर्ट में कहा गया है शरीर के कई हिस्से गायब पाए गए। दाहिनी जांघ के पीछे गहरा घाव देखा गया है। बाईं जांघ पर 5 सेंटिमीटर लंबी कील धंसी हुई पाई गई। बता दें कि महिला की हत्या के दो दिन बाद पड़ोसी राज्य असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया कि “मौत थर्ड-डिग्री मिक्स्ड फ्लेम एन्टेमॉर्टम बर्न की वजह से हुए सदमे के कारण हुई थी।
बता दें कि राज्य की राजधानी इंफाल से 120 किलोमीटर दूर जिरीबाम में पुलिस के पास दर्ज की गई FIR में पेशे से शिक्षक महिला के पति ने आरोप लगाया था कि गुरुवार रात को उनके गांव, ज़ैरावन में हमला शुरू होने पर उसे पैर में गोली लगी थी। उन्होंने कहा कि आग लगने से उनका घर पूरी तरह से नष्ट हो गया और ढह गया।
हमले ने हिंसा के ताजा दौर को जन्म दिया
सिविल सोसाइटी ग्रुप ने बताया कि हमलावरों ने गांव के कई अन्य घरों में भी आग लगा दी, जहां हमार जनजाति के लोग रहते हैं। रात में हुए हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। गुरुवार के हमले ने बहुजातीय जिले में हिंसा के ताजा दौर को जन्म दिया, जहां से मणिपुर को असम से जोड़ने वाला एक प्रमुख नेशनल हाइवे गुजरता है।