18 साल की इस लड़की की हत्या की गुत्थी पिछले 35 सालों से अनसुलझी थी। अब तीन दशक से ज्यादा गुजर जाने के बाद पुलिस ने इस लड़की के हत्यारे की पहचान कर ली है। 15 दिसंबर, 1984 को यह लड़की Wisconsin में मृत अस्वस्था में मिली थी। लड़की के साथ रेप, मारपीट और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई थी। उसकी लाश Saukville में बर्फ के चादर से ढकी हुई थी।

तीन दशक से ज्यादा तक मौत के राज पर पर्दा पड़े रहने के बाद अब Ozaukee County Sheriff ने बीते मंगलवार (22-10-2019) को खुलासा किया कि लड़की के चचेरे भाई ने ही उसकी हत्या की थी। लड़की के चचेरे भाई Philip Cross की उम्र उस वक्त 21 साल थी। बता दें कि Philip Cross की मौत ओवरडोज की वजह से साल 2012 में हो गई थी।

उस वक्त मृतक लड़की के शरीर पर मिले Semen से DNA का मिलान किया था लेकिन इस राज पर पर्दा पड़ा रहा। इसी साल मार्च के महीने से पुलिस ने मृतक लड़की के रिश्तेदारों के DNA का मिलान करना शुरू किया। जांच कर्ताओं के मुताबिक मृतक लड़की के दूसरे भाई का DNA सैम्पल पॉजीटिव मिला है।

पुलिस ने मृतक लड़की के दूसरे चचेरे भाई के रिश्तेदारों की पूरी वंशावली खंगाल डाली और फिर आरोपी की पहचान कर ली। बीते अगस्त में पुलिस ने उसे लड़की की हत्या का संदिग्ध माना था। sheriff office के मुताबिक जिस जगह पर लड़की की हत्या की गई उस इलाके में उसका भाई Philip Cross नाइट शिफ्ट में काम करता था।

https://www.youtube.com/watch?v=TS8PtlSXt50&t=5s

जांचकर्ताओं के मुताबिक इस रात मृतक लड़की के आरोपी भाई ने अपने दोस्तों के साथ काफी शराब पी थी और अपनी बहन को अपने साथ लेकर गया था। आपको बता दें कि इस पूरे मामले का खुलासा Forensic genealogy की मदद ली गई। Forensic genealogy के जरिए ही प्रशासने इससे पहले खतरनाक Golden State Killer Case का खुलासा किया था। (औऱ…CRIME NEWS)