दुनिया की अलग-अलग जांच एजेंसियों ने अब तक कई पेंचिदा मामलों को सुलझाया है। आज हम एक ऐसे केस के बारे में आपको बता रहे हैं जिसे एफबीआई ने ना सिर्फ सुलझाया बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा के खतरे को भी टाल दिया। 23 अगस्त 2001 को एफबीआई ने एयरफोर्स इंटेलिजेंस के पूर्व अधिकारी Brian P. Regan को Dulles International Airport से गिरप्तार किया। 4 बच्चों के पिता Brian P. Regan पर आरोप था कि उसने National Reconnaissance Office से कई अहम दस्तावेज चुराए।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in करें

जिस वक्त रेगन को गिरफ्तार किया गया था वो स्विट्जरलैंड जाने की तैयारी में था। उसके पास राजनयिक कार्यालय के कई जरुरी कॉन्टैक्ट डिटेल भी थे। जांच के दौरान एफबीआई को पता चला कि रेगन ने इराकी मिसाइल साइट की तस्वीरें ली थी, सुरक्षा जानकारियों से जुड़ी कुछ वर्गीकृत डॉक्यूमेंट रखे थे और इसके अलावा उसके पास encoded tactical information भी थे जो उसने इंटरनेट नेटवर्क के जरिए चुराए थे।

बताया गया था कि वो इन जरुरी दस्तावेंजों को चीन, इराक और लीबिया को करीब 13 मिलियन में बेचने वाला था। हालांकि गिरफ्तार होने से पहले रेगन ने इस जरुरी सामानों को जमीन में गाड़ दिया था। उसने टूथब्रश होल्‍डर में भी दस्तावेज छिपाए थे। इसके अलावा Virginia के Fredericksburg में उसने I-95 एग्जिट साइन के पास भी कुछ दस्तावेजों को गाड़ रखा था।

फरवरी 2003 में ज्यूरी ट्रायल के दौरान उसे दोषी पाया गया। Brian P. Regan ने ज्यूरी के सामने जासूसी करने, सुरक्षा संबंधी जरुरी जानकारियां जुटाने की अपनी गलती मानी और उम्रकैद की सजा भुगतने के लिए भी तैयार हो गया। 20 मार्च, 2003 को Brian P. Regan की सजा का ऐलान किया गया।

Brian P. Regan एफबीआई अधिकारियों को उन जगहों पर भी ले गया जहां उसने दस्तावेज छिपाए थे। एफबीआई ने खोदाई कर करीब 20,000 पन्नों के जरुरी दस्तावेज बरामद किये। इसके अलावा कई तरह के वीडियो टेप और कम्प्यूटर कॉम्पैक्ट डिस्क भी बरामद किये गये। यह सभी सामान Maryland और Virginia राज्य के पार्कों में छिपाए गए थे।

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा जुर्म समाचार (Crimehindi News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 04-03-2021 at 16:58 IST