यूपी के सुलतानपुर जिले में एक प्रेमी रात से समय अपने एक दोस्त के साथ अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया था। इस बीच लड़की के पिता ने प्रेमी को देख लिया और फिर गुस्से में अपना आपा खो दिया। चलिए बताते हैं कि माजरा क्या है।

दरअसल, शख्स ने बेटी से मिलने आए उसके कथित प्रेमी और साथी किशोर पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है। स्कूल जा रहे थे भाई-बहन, रास्ते में तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी ऐसी टक्कर, मौके पर हो गई मौत, पसरा मातम

पुलिस के अनुसार घटना रविवार रात लगभग 11 बजे कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव पलिया गोलपुर की है जहां एक लड़की से उसका प्रेमी व एक अन्य किशोर साथी मिलने आए थे तभी लड़की के पिता घनश्याम ने दोनों पर चाकू से प्रहार कर दिया।

उसने बताया कि इस हमले में गांव बेरामरूफ निवासी संजय निषाद (16) की मौत हो गई व कुणाल (22) घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि प्रेमी कुणाल का लड़की से लंबे समय से प्रेम प्रसंग था।

थाना प्रभारी श्याम सुंदर ने बताया कि मृतक संजय के पिता सुनील की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है और आरोपी घनश्याम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ‘कहते हैं तुझे मार देंगे…’, UP पुलिस कांस्टेबल की पत्नी ने पहले इंस्टा पर बनाया Video, फिर दे दी जान, ससुराल वालों पर लगाए उत्पीड़न के आरोप