एक प्रेमी ने पहले अपनी गर्लफ्रेंड के लिए खाना ऑर्डर किया फिर उसे तीन अलग-अलग चाकुओं से गोदकर मार डाला। वह इतने पर नहीं रुका उसने अपनी प्रेमिका का सिर काटकर तौलिये में छिपा दिया औऱ फिर उसकी मां को यह जाहिर किया कि वह जिंदा है। चलिए इस खौफनाक घटना के बारे में आपको पूरी जानकरी देते हैं।
यह घटना स्कॉटलैंड के ईस्ट किलब्राइड की है, इस घटना ने सभी को झोकझोर कर रख दिया है। आरोपी पोस्टमैन इवान मेथवेन ने अपनी 21 साल की प्रेमिका गर्लफ्रेंड फीनिक्स स्पेंसर-हॉर्न की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसके काम की शिफ्ट के कारण उसे अकेलापन महसूस होता था। हत्या वाली रात मेथवेन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फ्लैट पर था। दोनों ने मिलकर डिनर ऑर्डर किया। इस बीच आरोपी ने अपनी प्रेमिका से ये बात भी कही कि तुम्हारी शिफ्ट ऐसी है कि मैं अकेला महसूस करता हूं, गर्लफ्रेंड को लगा कि वह अपने मन की बात शेयर कर रहा है, वह अपने प्रेमी के मंसूबे को भाप नहीं पाई।
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी प्रेमी ने तीन अलग-अलग चाकुओं से प्रेमिका पर लगभग 22 बार वार किया, उसे चाकुओं से गोंदा, उसे तपड़पाया और फिर उसका सिर काटकर तौलिये में छिपा दिया। इस अपराध के लिए आरोपी प्रेमी मेथवेन को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है, आरोप अब कम 23 साल जेल में बिताएगा।
mirror.co.uk में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 16 नवंबर 2024 की है। ग्लासगो हाई कोर्ट में बताया गया है कि दोनों ने साथ में अपने फ्लैट पर खाना ऑर्डर किया था। रात को फीनिक्स ने अपनी को मैसेज किया था कि वे डिनर कर रहे हैं। हालांकि आधी रात को लगभग 12 बजे आरोपी ने फीनिक्स पर हमला कर दिया। उसने प्रेमका की बेरहमी से हत्या कर दी औऱ फिर उसके शव को भी क्षत-विक्षत कर दिया।
बचने के लिए आरोपी ने प्रेमिका फीनिक्स का फोन ले लिया और उसकी मां को मैसेज कर यह दिखाया कि सब ठीक है। जैसे मृतका फीनिक्स जिंदा है, वीकेंड पर आरोपी ने गर्लफ्रेंड की कार चलाई और फोन पर इंटरनेट यूज किया। उसने कोकेन खरीदने की कोशिश की। हालांकि 18 नवंबर को उसने खुद ही पुलिस को कॉल कर बताया कि मैंने मेरी गर्लफ्रेंड की हत्या कर गी है। मुझे जेल भेज दो। उसने कहा कि कोकेन, शराब औऱ स्टेरॉयड के नशे में उसने यह अपराध किया है।
खौफनाक मंजर देख दंग रह गई पुलिस-
आरोपी के फोन कॉल के बाद जब पुलिस फ्लैट पर पहुंची तो वहां का खतरनाक मंजर देख दंग रह गई। पीड़िता का कटा शव तौलिये में छिपाया हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसके सीने में चाकू मारा गया है। बेडरूम और बाथरूम में खून से सने चाकू पड़े थे। घटना के बारे में जानकर पीड़िता की मां सदमे में चली गईं।