देश में ठग आम आदमी ही नहीं बल्कि हाई प्रोफाइल लोगों को भी चपत लगाने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन के साथ करोड़ों की ठगी की गई है। एक कारोबारी ने रिमी सेन से अपने व्यापार में निवेश करने को कहा और वादा किया था कि वह अभिनेत्री को इस पर 30 से 35 प्रतिशत का ब्याज देंगे। अब इस मामले में अभिनेत्री की शिकायत पर खार पुलिस ने 29 मार्च को प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म अभिनेत्री रिमी सेन (असली नाम शुभामित्र सेन) ने शिकायत में बताया कि वह एक प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं। जिसका दफ्तर खार (पश्चिम) इलाके में है। अभिनेत्री ने बताया कि साल 2019 में वह अंधेरी पश्चिम के डीएन नगर इलाके के एक जिम में कथित आरोपी रौनक व्यास से मिली थी। कुछ दिनों में वह एक-दूसरे के दोस्त बन गए। ऐसे में रौनक ने उन्हें अपने बिजनेस में निवेश के नाम पर भारी रिटर्न का लालच दिया।

रिमी सेन ने बताया कि गोरेगांव के कारोबारी रौनक व्यास ने उनसे कहा था कि वह एक नया बिजनेस शुरू करने जा रहा है। उसने बताया कि यदि वह बिजनेस में पैसे का निवेश करती हैं तो उन्हें इस पर 30 से 40 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा। ऐसे में फरवरी 2019 से नवंबर 2020 के एक्ट्रेस रिमी सेन ने कुल 4.14 करोड़ रुपये का निवेश किया। हालांकि, जब रिमी सेन ने उनसे पैसे मांगे तो आरोपी ने फोन कॉल का जवाब देना बंद कर दिया।

फिल्म अभिनेत्री के मुताबिक, वह उस वक्त हैरान रह गई जब पता चला कि कथित आरोपी रौनक व्यास ने कभी भी उसके पैसे से कोई बिजनेस शुरू ही नहीं किया था। बल्कि वह इन पैसों का गलत इस्तेमाल करता रहा। जब अभिनेत्री को अपने साथ धोखाधड़ी होने का एहसास हुआ, तब वह खार पुलिस के पास मामले को लेकर पहुंची थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोरेगांव के कारोबारी पर आईपीसी की धारा 420 और 409 के तहत मामला दर्ज कराया गया है।

रिमी का दावा है कि 2019 से 2020 के बीच एक साल में उन्होंने 4.14 करोड़ रुपये निवेश के नाम पर दिए। खार पुलिस के अनुसार, अभिनेत्री की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया और आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।