UP Board UPMSP 10th, 12th Exam: उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। मंगलवार को परीक्षा का पहला दिन था और पहले ही दिन मऊ जिले में चल रही परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल यहां शिक्षक परीक्षा केंद्र पर आए बच्चों को यह समझा रहे थे कि उन्हें परीक्षा कैसे देनी है? पर आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि यहां टीचर, छात्रों को यह बता रहे थे कि परीक्षा में नकल कैसे करना है?
‘मुंह का नकल करो’: परीक्षा केंद्र पर आए छात्रों को नकल के टिप्स देते हुए टीचर कहते हैं कि ‘आपस में बात करके भी लिख लेना….समझे की नहीं समझे? कोई आपका हाथ नहीं पकड़ेगा। ये मुंह का नकल है…मुंह से बोलोगे तो ये कोई नकल नहीं है। जो एक नंबर दो नंबर का सवाल है….उसको आपस में मिला जुलाकर लिख लेना…डरना नहीं, कोई कुछ करेगा नहीं…ये एकदम छूट है।’
‘तुम्हारी सरकार है खुल कर चिट करो’: कई छात्रों और परीक्षा केंद्र पर मौजूद दूसरे लोगों के बीच यह टीचर कहते हैं कि ‘तुम्हारी सरकार है। सरकारी विद्यालय है…वो मेरे मित्र हैं लालमणि यादव। लालमणि यादव जी हमारे यहां आते-जाते हैं…वहां भी बच्चों तुम लोगों को डरने की कोई जरुरत नहीं है…बाकी सब सही है।’
‘आगे-पीछे से देख कर लिखो’: मुंह के नकल के बाद यह टीचर छात्रों को आगे-पीछे देख कर लिखने का टिप्स देते हैं। वो कहते हैं ‘चिट मत रखना, बाकी बोल कर लिख लेना आगे-पीछे। ऐसे कर लेना काम और अनुशासन बनाए रखना अगर कहीं चिट मिले कोई एक थप्पड़ मार भी दिया तो उसको बर्दाश्त कर लेना और कहना की सर एक थप्पड़ और मार लीजिए। हाथ जोड़ लेना तुम्हारा भला हो जाएगा। ऐसा नहीं कि खड़ा होकर तने रहोगे तो पूरे विद्यालय का नुकसान कर देंगे वो टीचर लोग।’
‘कॉपी में 100 रुपया डाल देना’: टीचर आगे कहते हैं कि ‘कोई प्रश्न नहीं छोड़ना है प्रश्न लिखोगे 100 रुपए डाल दोगे तो नंबर आंख मूंद कर टीचर देता है। कोई जांचता नहीं है क्या लिखा है…स्टेप मार्किंग है जितना लिखोगे उससे अधिक नंबर पाओगे…छह नंबर चार नंबर का प्रश्न है…मान लो गलत भी लिखे तो 3 नंबर की गारंटी है।
जानकारी के मुताबिक इस वीडियो में जो शख्स छात्रों को नकल का ज्ञान खुल्लम-खुल्ला दे रहा है वो मधुबन के हरिवंश मेमोरियल कॉलेज के प्रबंधक प्रवींद्र मल्ल हैं। वीडियो वायरल होने के बाद यहां हड़कंप मच गया है। शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी अब इस वीडियो को देखने के बाद इसकी जांच कराने और कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
