भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly Election) चुनाव में आदमपुर से चुनाव लड़ चुकी टिक-टॉक (Tik Tok) स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) ने अपनी बहन और बहनोई के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सोनाली का आरोप है कि उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी देने के साथ ही मारपीट भी की है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है मामला: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने आरोप लगाया कि हरियाणा के फतेहाबाद में भूंथन कलां गांव में उनके साथ 28 अक्टूबर की शाम को उसके साथ मारपीट की घटना अंजाम दी गई। इस मामले में फतेहाबाद सदर थाने के इंचार्ज ने बताया कि फोगाट ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि बहस के दौरान उनकी बहन रूकेश और जीजा अमन ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है।
पुलिस ने दर्ज किया केस: हरियाणा पुलिस ने सोनाली फोगाट की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि सोनाली फोगाट व उनकी बहन के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा है और इसी को लेकर यह झगड़ा हुआ है। सोनाली का आरोप है कि उसके जीजा और बहन ने हिसार के गांव भूथन कलां में उससे मारपीट करने के बाद जान से मारने की धमकी दी है।
बीजेपी के टिकट पर लड़ा था चुनाव: बता दें कि सोनाली फोगाट आदमपुर विधानसभा से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था। लेकिन यहां कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई ने फोगाट को हरा दिया था।