शाहजहांपुर के लॉ कॉलेज की छात्रा से रेप केस में गिरफ्तार किए गए बीजेपी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने कहा कि मैं शर्मिंदा हूं। बता दें कि एसआईटी ने शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे चिन्मयानंद को शाहजहांपुर स्थित उनके आश्रम से गिरफ्तार किया गया। वहीं, मेडिकल के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
एसआईटी ने किया यह दावा: एसआईटी के चीफ नवीन अरोड़ा ने बताया, ‘‘स्वामी चिन्मयानंद ने यौन उत्पीड़न व बॉडी मसाज कराने समेत खुद पर लगाए गए सभी आरोप कबूल कर लिए हैं। सबूतों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि वह कुछ नहीं कहना चाहते हैं क्योंकि वह अपने किए पर शर्मिंदा हैं।’’
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो: गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर चिन्मयानंद का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे आधार बनाते हुए लॉ स्टूडेंट ने यौन उत्पीड़न होने का आरोप लगाया था। वहीं, पीड़िता के परिजनों ने बताया था कि उन्होंने यह वीडियो एसआईटी को केस की जांच के लिए दिया था।
https://youtu.be/alVpwt5wmEY
बीजेपी नेता के वकील ने कही थी यह बात: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह ने अपने मुवक्किल को बदनाम करने की साजिश बताया था। साथ ही, कहा था कि उनके पास लड़की और उसकी सहेलियों के ऐसे वीडियो हैं, जिनसे पता चलता है कि वे चिन्मयानंद को फंसाने की कोशिश कर रही हैं।