कोलकाता के बेकबगान इलाके में बाइक सवार द्वारा एक कांस्टेबल को रोड पर घसीटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सड़क पर एक पैदल यात्री को टक्कर मारने के बाद घटनास्थल से भागने की फिराक में एक बाइक सवार व्यक्ति एक यातायात कांस्टेबल को लगभग 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार (03 जुलाई) को यह जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि यातायात कांस्टेबल तपन ओरांग को इस घटना में हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं, फिलहाल वह यहां के एक पुलिस अस्पताल में भर्ती हैं।

टक्कर मारकर फरार होना चाहता था बदमाशः खबरों के मुताबिक, एक बाइक सवार व्यक्ति ने सोमवार (01 जुलाई) की रात के करीब 10.45 बजे क्वेस्ट मॉल के सामने एक बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दी। बता दें कि यह घटना सैयद अमीर अली एवेन्यू पर घटी है। बताया जा रहा है कि टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर गए इस पर ओरांग ने बाइक सवार व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन बदमाश ने बाइक रोकी नहीं और ओरांग बाइक के साथ लगभग 100 मीटर तक घसीटता चला गया। बता दें कि बाइक सवार ने हेलमेट भी नहीं लगाया था। अधिकारी ने बताया कि शहर के काराया पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेजों की जांच भी की जा रही है।

National Hindi News, 03 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Bihar News Today, 03 July 2019: बिहार की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस आयुक्त ने ओरांग की सराहनाः कोलकाता के पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा ने मंगलवार ( 02 जुलाई) की शाम ओरांग से अस्पताल में मुलाकात की और उनके प्रयासों की सराहना की। सोमवार (01 जुलाई) की रात इलाके में ड्यूटी पर तैनात एक यातायात कांस्टेबल ने बताया कि ओरांग ने बाइक सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया था क्योंकि उसने हेलमेट नहीं पहना था। उन्होंने कहा, ‘बाइक सवार ने उनके इशारे को नजरअंदाज कर दिया और भागने की कोशिश करते समय एक पैदल यात्री को टक्कर मार दी। उसके बाद ओरांग ने पीछे से उस बाइक को रोकने की भी कोशिश की। रुकने के बजाय, वह सड़क पर लगभग 100 मीटर तक ओरांग को घसीटते हुए आगे बढ़ गया। हमने उसका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में सफल रहा।’