Bijnor Court Shootout: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सीजेएम (CJM) कोर्ट में हुई दिनदहाड़े हुई हत्या के बद अब पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। कोर्ट रूम में हुए इस शूटआउट के मामले में बिजनौर के एसपी ने कचहरी पुलिस चौकी इंचार्ज समेत 18 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि मंगलवार (17 दिसंबर) को पेशी पर आए एक हिस्ट्रीशीटर को चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।

पुलिसवालों पर एक्शन: इस गोलीकांड और हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मचा गया। जिसके बाद कचहरी पुलिस चौकी के इंचार्ज समेत 18 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। इसमें 5 महिला सिपाही भी शामिल बताईं जा रही हैं। बता दें कि सस्पेंड लोगों में कचहरी चौकी के 14 पुलिसकर्मी और चार अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं, जो ड्यूटी के दौरान घटना स्थल के आसपास ही मौजूद थे।

National Hindi News 18 December Live Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्या है मामला: दरअसल, मंगलवार को सात महीने पहले नजीबाबाद में बसपा नेता और प्रॉपर्टी डीलर हाजी अहसान व उनके भांजे शादाब की हत्या के मामले में आरोपी हिस्ट्रीशीटर शाहनवाज की बिजनौर में सीजेएम कोर्ट में गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। वहीं इस गोलीकांड में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए। साथ ही शाहनवाज का साथी जब्बार मौके का फायदा उठाकर कोर्ट से फरार हो गया।

सुरक्षा की खुली पोल: कोर्ट रूम में दिनदहाड़े हत्या के बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा की पोल खुल गई। हथियारों से लैस बदमाश आसानी से जज के रूम में पहुंच जाते हैं और इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे देते हैं। इस घटना पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव समेत विपक्ष के नेताओं ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है।