यूपी के बिजनौर से दिल दुखाने वाली खबर सामने आ रही है, यहां एक 25 साल की महिला की कथित तौर पर ससुरालवालों ने गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी। मामला धामपुर थाना क्षेत्र में की है। कथित हत्या के मामले में उसके पति और सास को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस ने बताया कि 15 दिन पहले ही महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था। इसके बाद महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और उसके मायके को सूचित किए बिना उसका दाह संस्कार कर दिया गया। माता-पिता आखिरी बार अपनी बेटी की चेहरा तक नहीं देख पाए। जेल से लौटे पति ने दोस्तों संग पत्नी का किया गैंगरेप, मारपीट कर किया अधमरा, हाथ-पैर बांधकर नदी में फेंका, दिल दहला रही सूरत की घटना
घटना के बारे में धामपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अभय कुमार पांडे ने बताया कि नजीबाबाद निवासी सुमित्रा देवी ने धामपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके अनुसार, उसकी बेटी रुबी चौहान (25) की गजरौला गांव निवासी मुकुल से लगभग डेढ़ साल पहले शादी हुई थी और मुकुल शराब पीकर रुबी के साथ मारपीट करता था।
गला दबाकर क्यों की हत्या?
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि मुकुल ने सोमवार को रुबी की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके माता-पिता को सूचित किए बिना उसका अंतिम संस्कार कर दिया। आरोप लगाया गया है कि रुबी के 15 दिन पहले एक बच्ची को जन्म देने के बाद से ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने रामगंगा घाट से महिला की अस्थियां कब्जे में ले ली हैं और मुकुल एवं उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। रात 11 बजे प्रेमिका से मिलने आया था प्रेमी, अचानक पिता ने देख लिया, फिर जो हुआ… जानकर कांप जाएगी रूह