Bihar Crime News: बिहार में वैशाली की जिला जेल से एक हैरान कर देने खबर सामने आई है। जहां शुक्रवार (4 जनवरी) को एक विचाराधीन कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी और उसके बाद हुई झड़प में कम से करीब आधा दर्जन दूसरे बंदी घायल हो गये। इस घटना के बारे में वहां के एक अधिकारी ने जानकारी दी। बताया जा रहा है कि घायल हुए पांच कैदियों में किसी एक ने दूसरे कैदी की हत्या की। इस बीच विपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार पर कानून- व्यवस्था को लेकर हमला बोला है।

पुलिस का बयान: वैशाली जिलाधिकारी उदिता सिंह इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारियों के साथ जिला जेल पहुंचीं। उन्होंने  कहा, ‘‘एक पिस्तौल और कुछ गोलियां मिली हैं। मामले की जांच चल रही है।’’ पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिस कैदी की मौत हुई है, उसकी पहचान मनीष के रूप में हुई है और उसकी उम्र 20 साल के आसपास है। सूत्रों के अनुसार सालभर पहले लूट के एक मामले में गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल लाया गया था।

National Hindi News Live Updates 4 January 2020: देश के खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हिंसक झड़प की जांच शुरू: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना के बाद कैदी उत्तेजित हो गये और फिर झड़प शुरू हो गयी जिसमें पांच कैदी घायल हो गये। पांचों घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं। अधिकारी घायलों का बयान दर्ज करने करेंगे ताकि इसका सुराग मिल पाए कि हथियार जेल में कैसे पहुंचा, किसने मंगवाया था और किस वजह से यह हमला हुआ था?

सीएम नीतीश निशाने पर: इस बीच हिंदूस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी और आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने इस घटना पर चिंता प्रकट की। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार सरकार पर कानून का उल्लंघन करने वालों के साथ घुटने टेक देने का आरोप लगाया।