उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथित तौर से गैंगरेप की शिकार लड़की की मौत के बाद से बवाल मचा हुआ है। इस बीच बिहार के कैमूर जिले से भी हैवानियत की एक भयानक वारदात सामने आई है। यहां एक लड़की से गैंगरेप के बाद आरोप है कि हैवानों ने उसे कीचड़ में दबा देने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि यह दरिंदे लड़की को पैरों से कीचड़ में दबा रहे थे और उसी वक्त गांव की कुछ अन्य लड़कियों की नजर इस वारदात पर पड़ गई जिसके बाद हंगामा मच गया।

बताया जा रहा है कि यह छात्रा इंटर पास है और काम के लिए खेत में गई थी। इस दौरान गांव के ही 2 लड़कों ने छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त 3 अन्य लड़के भी वहां मौजूद थे। लड़की अपनी कुछ सहेलियों के साथ खेत में गई थी। जब इन लड़कों ने उनपर हमला किया तो पीड़िता की तीन सहेलियां वहां से भागने में किसी तरह सफल हो गईं।

बताया जा रहा है कि गैंगरेप के बाद आरोपी, लड़की के मुंह को कपड़े से बांधकर खेत के कीचड़ में पैरों से दबा रहे थे लेकिन इस पीड़िता की सहेलियों ने ऐसा करते उन्हें देख लिया और वो शोर मचाने लगीं। शोर सुनकर पहुंचे गांववाले वहां पहुंच गए।

लोगों ने 2 आरोपियों को पकड़ लिया, हालांकि 3 आरोपी वहां से भागने में सफल रहे। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों आरोपियों को गांव वालों के चंगुल से छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि गांव वालों ने दोनों आरोपियों की पिटाई की थी और उनकी हत्या करने की कोशिश भी की गई थी।

इस मामले में पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। यहां के पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता ने जिन 2 लोगों के नाम बताए हैं उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया है।