‘कोई काम नहीं किया निकलिये यहां से नहीं तो…’ ये शब्द कहे गए जदयू के विधायक सत्यदेव कुशवाहा से और फिर उन्हें उल्टे पांव लौटा दिया गया। बिहार में विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद से ही सभी पार्टिया चुनाव प्रचार करने में जुटी हुई है। इस बीच अरवल जिले की कुर्था विधानसभा सीट से जेडीयू के मौजूद विधायक और प्रत्याशी जब इलाके के एक गांव में चुनाव प्रचार करने गए तब उन्हें भारी फजीहत झेलनी पड़ी। गांव वालों ने विधायक को घेर लिया और इलाके में काम ना करने को लेकर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। विधायक को लगभग हड़काते हुए लोगों ने कहा कि आप चुपचाप यहां से निकल जाइए…विधायक सत्यदेव कुशवाहा अपनी विधानसभा क्षेत्र के करपी प्रखंड के पुराण गांव में पहुंचे थे।
नाराज ग्रामीणों द्वारा विधायक को भगाए जाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि विधायक गांव वालों के बीच घिरे हुए हैं। इस दौरान उनके अंगरक्षक भी उनके साथ हैं। एक युवक विधायक से कहता है कि ‘…अगर आपसे लोग सवाल पूछ रहे हैं तो कोई दिक्कत है आपको…आपने अगर काम किया है तो सही-सही जवाब दीजिए…
बिहार: बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लेने पहुंचे BJP सांसद को लोगों ने पीटा, पढ़ें
इसपर जदयू विधायक हाथ जोड़ कर कहते हैं कि हम कितना विकास किये हैं आपको नहीं पता है…इसपर युवक विधायक को बीच में टोकते हुए कहता है कि…सुनिए सर..आप अभी यहां से आए हैं रोड से चलकर…आपको तो विकास दिखा ही होगा…सड़क बनी है क्या वहां…
विधायक कहते हैं कि…बजट पास हो गया है सड़क बनवाने के लिए…जिसपर तपाक से यह युवक कहता है कि अब चुनाव आया है तो सब पास हो गया…इसपर कुछ लोग सवाल करते हैं कि पिछले 11 सालों में क्यों नहीं विकास हुआ? युवक विधायक से पूछता है कि पिछले 10 साल में कितनी बार आप यहां आए हैं…आप हमारे माननीय विधायक हैं कितनी बार आप यहां नजर आए हैं…
आप बताइए कि आपने क्या काम किया। रही बात तो आप भूल जाइए…गांव में दोबारा आइयेगा भी नहीं…इ तो गनीमत मनाइए कि गांव के आदरणीय चाचा आपके साथ घूम रहे हैं नहीं तो दूसरे ढंग से स्वागत हो जाता…कोई खुश है आपसे यहां…पूछ लीजिए आप किसी से…चलिए…चलिए निकलिये यहां से बिल्कुल।’ इसके बाद विधायक वहां से चले जाते हैं।

