बिहार के भागलपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला को तलाक नहीं देने पर उसके पति ने जिंदा जला दिया। महिला करीब 80 फीसदी जल चुकी है, उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पीड़िता के पिता के बयान पर उसके पति, जेठ, सास और ननद पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी आरोपितों की तलाश जारी है।
क्या है मामला: यह पूरा मामला नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के पूर्वी घरारी गांव का बताया जा रहा है। जहां मोहम्मद सनोवर पर आरोप है कि उसने अपनी बीवी बेगम खातून उर्फ़ बेबी से तलाक की मांग की थी। लेकिन उसकी बीवी उसे तलाक देने से मना कर दिया। जिसके बाद सनोवर ने उसे मारने की नीयत से जिंदा जला दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जबतक सनोवर के परिवार वाले उसे ठिकाने लगाते बेबी के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। यह देख पीड़िता का पति और उसके परिवार वाले मौके से भाग खड़े हुए।
National Hindi News, 03 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
पीड़िता की हालत गंभीर: मौके पर पहुंचे बेबी के पिता शेख फारूक और परिजन उसे पीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख भागलपुर के मायागंज अस्पताल रिफर कर दिया। बताया जा रहा है कि पीड़िता करीब 80 फीसदी झुलस चुकी है।
आरोपी पति गिरफ्तार: पीड़िता के पिता के बयान पर उसके पति, जेठ, जेठ की पत्नी, सास और ननद पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि 13 साल पहले बेबी और सनोवर का निकाह हुआ था। उनके दो बच्चे भी हैं।