बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर पत्नी ने कथित तौर पर घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया, हालांकि मृतका के परिनज ने पति औऱ ससुराल के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। ग्रेटर नोएडा निक्की हत्याकांड का मामला अभी उलझा हुआ है, ऐसे में इंजीनियर महिला की संदिग्ध मौत से सभी को हैरान कर दिया है। मामले में मृतका के परिजन का कहना है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। मृतक महिला का नाम शिल्पा वह इंफोसिस में इंजीनियर था। परेशान करने वाली बात यह है कि शिल्पा अभी गर्भवती थी। माता-पिता ने जो थाने में शिकायत दर्ज कराई है उसके अनुसार, उनकी बेटी ने आत्महत्या की क्योंकि उसे सुसराल वाले दहेज के लिए मारपीट करते थे। शिल्पा का डेढ़ साल का बेटा भी है।

निक्की भाटी की मौत सिलेंडर ब्लास्ट के कारण जलने से हुई? रहस्यमयी होती जा रही कहानी, पुलिस ने अब नया क्या बताया?

शिल्पा ने आरोप लगाया कि ‘शादी से पहले प्रवीण के परिवार ने 15 लाख रुपये नकद, 150 ग्राम सोने के गहने और घरेलू सामान की मांग की थी। हमने इन मांगों को पूरा कर दिया था फिर भी शादी के बाद शिल्पा पर लगातार अधिक पैसे और कीमती सामान के लिए दबाव बनाया जाता था।

मामले में शिल्पा के चाचा का कहना है कि हमने तीन साल पहले बड़े धूमधाम से उसकी शादी की थी। हमने अपना घर बेचकर शादी में 40 लाख रुपये उस समय खर्च किए। हमारी बेटी पेशे से इंजीनियर थी फिर भी हमने दहेज दिया था। उस वक्त हमने उसे 160 ग्राम सोने के आभूषण भी दिए थे। शिल्पा के चाचा ने आगे बताया कि दो सालों से वह पानी पूरी बेच रहा है। शादी के बाद भी उसने अपना मांग जारी रखी। उसने हमसे 10 लाख रुपये भी लिए थे। शादी के समय उसने दावा किया था कि वह बी.ई., एम.टेक ग्रेजुएट है लेकिन दो सालों से वह पानी पूरी बेच रहा है।

मामले में शारदा पंचांगमाथा ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी एक प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत थी, 2022 में कोप्पल निवासी प्रवीण से उसकी शादी हुई थी। फिहहाल बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी पति का गिरफ्तार कर लिया है।

स्कूल में 9वीं की छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, कैसे छिपी रह सकती है गर्भवती होने की बात? हैरान करने वाली है कहानी

आरोपी पति की पहचान 38 साल के प्रवीण के रूप में हुई है। प्राथमिकी के अनुसार, वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी। हालांकि शिल्पा से शादी करने के एक साल बाद उसने नौकरी छोड़ दी और पानी पूरी बेचने लगा। मामले में सुड्डागुंटेपल्या पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 80 (2) (दहेज हत्या) और दहेज निषेध अधिनियम की धारा 3 (दहेज लेने या देने पर दंड) और 4 (दहेज मांगने पर दंड) के तहत मामला दर्ज किया है। शिल्पा बी पंचांगमाथा की मां शारदा बी पंचांगमाथा की शिकायत के बाद 27 अगस्त को एफआईआर दर्ज की गई थी।

एफआईआर में शारदा पंचांगमाथा के हवाले से कहा गया है, “शादी के बाद प्रवीण और उसकी मां शांतव्वा ने और पैसे लाने के लिए मेरी बेटी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। शांतव्वा ने मेरी बेटी से यहां तक कहा कि वह प्रवीण के लिए सही लड़की नहीं है और अगर वह उसे छोड़ देती है तो वे उसकी किसी अच्छी लड़की से दोबारा शादी कर देंगे। एक बार मैंने अपनी बेटी को 5 लाख रुपये नकद देकर वापस भेज दिया था।”

शाहजहांपुर में पति-पत्नी ने चार साल के बेटे को दिया जहर, फिर दोनों ने लगा ली फांसी, नोट से खुला मौत का राज, जानकर फट जाएगा कलेजा

26 अगस्त की रात लगभग 9.15 बजे, शिल्पा पंचांगमाथा के परिवार को सूचना मिली कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है। उनका शव बीटीएम फर्स्ट स्टेज स्थित उनके घर में एक चादर से ढका हुआ मिला। वहीं मीडिया से बात करते हुए, शिल्पा पंचांगमाथा के एक रिश्तेदार ने उनकी मौत की परिस्थितियों पर सवाल उठाया है। करीबी रिश्तेदार ने आरोप लगाया है “अगर उसकी मौत आत्महत्या से हुई थी तो उन्होंने (उनके पति और उनके परिवार ने) पुलिस के आने से पहले उनका शव कैसे हटा दिया और उन्होंने शुरुआत में दिल का दौरा पड़ने का दावा क्यों किया? यह एक सुनियोजित हत्या है। मौत के समय वह डेढ़ महीने की गर्भवती भी थीं।”

शिल्पा पंचांगमाथा की बहन सौम्या ने भी आरोप लगाया कि उनकी हत्या की गई है। सौम्या ने मीडिया से कहा, “उनकी सास अक्सर उन्हें बॉडी शेमिंग करती थीं। उन्होंने उनकी हत्या कर दी है। वे झूठ बोल रहे हैं कि यह आत्महत्या थी। उन्हें अक्सर प्रताड़ित भी किया जाता था।” मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है। अगर आपके मन में भी ऐसे ख्याल आ रहे हैं तो आप ऐसे किसी कदम को उठाने से पहले मदद मांग सकते हैं, मदद चाहिए तो क्लिक करें)