पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के तीन नाबालिग बच्चों ने कंप्यूटर गेम खेलने और मस्ती करने के लिए पैसे जुटाने की चाह में दोस्त का ही अपहरण कर लिया। कामयाब नहीं होने पर तीनों ने उसकी जान ले ली। तीनों बच्चों को उम्मीद थी कि अपहरण से उनको अच्छी खासी फिरौती मिल जाएगी, लेकिन जब वे सफल नहीं हुए तो उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
शव को बोरे में बांधकर तालाब में फेंका
शव को बोरे में बांधकर तालाब में फेंक दिया। पकड़े जाने पर उन्होंने पुलिस के सामने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया। दोस्त की उम्र 14 वर्ष थी। उसके पिता नहीं हैं।
पुलिस के सामने कबूला गुनाह
पकड़े गये तीनों आरोपी किशोरों ने पुलिस को बताया कि वे कंप्यूटर खरीदना चाहते थे। इसके लिए उन लोगों ने एक दोस्त को पकड़कर उसकी मां से फोन पर तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी। कामयाब नहीं होने पर उन्होंने दोस्त से उसकी अंतिम इच्छा पूछकर खाने के लिए रसगुल्ला और कोल्ड ड्रिंक भी दी।
घटना जिले के कृष्णानगर के घुरनी इलाके की है। पुलिस के मुताबिक घुरनी निवासी किशोर आठवीं कक्षा में पढ़ता था। शुक्रवार शाम वह कुछ सामान खरीदने पास की दुकान पर गया था, लेकिन फिर लौटकर नहीं आया। शनिवार सुबह उसकी विधवा मां के पास फोन पर तीन लाख रुपये फिरौती की काल आई।
मां ने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने फोन नंबर की छानबीन कर कुछ देर बाद ही तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को रविवार को जिले के जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया।