बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार यानी 10 नवंबर को घोषित किये जाएंगे। चुनाव नतीजे घोषित किये जाने से पहले मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दे दिया है। जानकारी के मुताबिक यहां अपराधियों ने 4 साल के लड़के का अपहरण कर लिया है और बच्चे के परिजनों से लाखों रुपए की फिरौती मांगी है।
यह घटना मोतीपुर थाने के मोरसंडी गांव की बताई जा रही है। इस मामले में लड़के के पिता शत्रुघ्न राम ने रविवार को थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। शटरिंग का के काम से जुड़े शत्रुघ्न राम के बेटा कृष्ण मोहन का अपहरण शनिवार को उस वक्त किया गया जब वो घर के बाहर दरवाजे पर खेल रहा था।
परिजनों का कहना है कि काफी खोजबीन के बाद भी जब कृष्ण का कुछ भी पता हीं चला तब परिवार बच्चे को लेकर काफी चिंतित हो गया। परिजनों का कहना है कि उनके बेटे को किडनैप किया गया है और किडनैपरों ने 2 बार उन्हें फोन कर 4 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। किडनैपर्स ने परिवार को धमकी दी है कि पैसे नहीं मिलने पर उन्हें अपने बेटे से हाथ धोना होगा।
इस मामले में डरे सहमे परिवार ने मोतीपुर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि जिस नंबर से लड़के के परिजनों को फोन किया गया था उसे सर्विलांस पर रखा गया है। फिरौती मांगने वालों की तलाश की जा रही है।
डीएसपी पश्चिमी सैयद इमरान कुरैशी ने बताया कि बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए सभी प्रयास किये जा रहे हैं। इस मामले की जांच अलग-अलग एंगल से की जा रही है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कही इस किडनैपिंग में बच्चे के किसी रिश्तेदार या पड़ोसी का हाथ तो नहीं।
बहरहाल बच्चे के गायब होने के बाद पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने पुलिस से मामले में न्याय की गुहार लगाई है।