Basti BJP Leader Kabir Tiwari Murder Case: उत्तर प्रदेश के बस्ती में बीजेपी नेता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य नारायण तिवारी उर्फ कबीर की बुधवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद उनके समर्थकों ने शहर में जमकर बवाल काटा। उपद्रवियों ने रोडवेज की कई बसों में तोड़फोड़ की, पुलिस के वाहनों को आग के हवाले कर दिया। साथ ही कई जगहों पर आगजनी की खबरें भी आईं हैं। वहीं, मामले में लापरवाही बरतने के चलते बस्ती के एसपी (SP) ने दो एसओ (SO) को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही 4 पुलिस अधिकारियों की पोस्टिंग में भी फेरबदल की गई है।
हिंसक हुई भीड़: बुधवार (9 अक्टूबर) को एपीएन पीजी कॉलेज के छात्र नेता कबीर तिवारी को दिनदहाड़े बदमाशों ने मालवीय रोड पर गोली मार दी। जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जैसे ही कबीर की मौत की खबर शहर में फैली तो उनके समर्थक हिंसक हो गए। पहले तो अस्पताल के बाहर जमकर नारेबाजी की और फिर दर्जनभर से ज्यादा रोडवेज की बसों और पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर उनको क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान प्रदर्शकारियों ने पुलिस चौकी में रखे फर्नीचर में भी आग लगा दी। काफी समय तक इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा।
National Hindi News, 10 October 2019 Top Headlines Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
#बस्ती : छात्र नेता कबीर तिवारी की हत्या का मामला, उपद्रवियों ने रोडवेज की कई बसों में कई तोड़फोड़, पुलिस की दो वाहन को भी किया छतिग्रस्त, कई जगह आगजनी, कबीर तिवारी के समर्थकों का प्रदर्शन हुआ हिंसक. @bastipolice @Uppolice pic.twitter.com/qU1CB9RaWk
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) October 9, 2019
10 के खिलाफ केस, 2 एसओ लाइन हाजिर: बीजेपी से जुड़े छात्रनेता कबीर तिवारी हत्याकांड में मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं मामले में बस्ती के एसपी ने एक्शन लेते हुए क्षेत्र के दो एसओ अनिल कुमार और अरविंद शाही को लाइन हाजिर कर दिया है।
गिरफ्त में आरोपी: पुलिस के मुताबिक, कबीर हत्याकांड में पकड़े गए दो युवकों की पहचान अनुराग और अभय तिवारी के रूप में हुई है, जो कि खलीलाबाद में ग्रैजुएशन के छात्र हैं। आरोप है कि कबीर और उसके साथी पैसे के लिए दोनों को तंग करते थे।