उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार को कॉलेज जा रही इंटरमीडिएट की छात्रा को अज्ञात कार सवार चार युवकों ने अगवा कर उसके साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद युवक लड़की को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। पीड़िता को पुलिस ने बेहोशी की हालत में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अधीक्षक जोगेंदर कुमार ने बताया, “फिलहाल छात्रा बेहोश है और वह बदायूं जिले की बताई जा रही है। बुधवार की सुबह वह अपने घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी। रास्ते में अज्ञात कार सवार चार युवकों ने उसे नशीला रुमाल सुंघा कर अगवा कर लिया और चलती कार में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद फतेहगंज पश्चिम थाना क्षेत्र में सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए।” उन्होंने बताया, “लड़की की उम्र सोलह-सत्रह साल होगी। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लड़की के होश में आने के बाद ही आरोपियों की पहचान संभव है। मामले की जांच की जा रही है।”
बीते ही दिन मंगलवार को पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार करने की घटना सामने आई है। आरोपी पांच महीने पहले युवती का अपहरण कर गोविंदपुरी ले आया था, जहां उसने मकान मालिक को बताया कि वह उसकी मुंहबोली बहन है। यहां आरोपी अपने दोस्तों के साथ उससे सामूहिक बलात्कार करता रहा। युवती विरोध करती तो आरोपी चाकू से उसके दोनों हाथों को जख्म पहुंचाता।
इसी बीच बीते मंगलवार को युवती को राजस्थान स्थित अपने जानकार के पास बेच दिया, जहां से युवती फरार हो गई और घटना की सूचना पुलिस को दी। बाद में इसकी जानकारी गोविंदपुरी पुलिस थाने को दी गई। पुलिस ने आरोपी अशिकुल शेख और राजू शेख को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने बताया कि उसे अशिकुल शेख दिल्ली में काम दिलाने के बहाने पांच महीने पहले लेकर आया था। आरोपी यहां उसके साथ सामूहिक बलात्कार करता रहा, लेकिन बीते मंगलवार को आरोपी ने राजस्थान के जयपुर में रहने वाले एक जानकार राजू शेख नामक युवक को युवती को बेच दिया। मौका देख युवती फरार हो गई और जैसे-तैसे स्थानीय पुलिस के पास पहुंची।

