Bareilly BJP MLA Rajesh Mishra Daughter Sakshi Mishra Case Updates: बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा व उनके पति अजितेश को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पुलिस सुरक्षा देने का आदेश दिया है। साथ ही, शर्त रखी है कि अगले 2 महीने में साक्षी और अजितेश को अपनी शादी रजिस्टर्ड करानी होगी। अन्यथा कोर्ट का आदेश रद्द हो जाएगा। इस बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में अफसरों से रिपोर्ट मांगी है। सीएम ने अफसरों से पूछा है कि यह मामला कहीं राजनीतिक साजिश से जुड़ा हुआ तो नहीं है। बता दें कि साक्षी और उसके पति ने अदालत से सुरक्षा मांगी थी कि उनके शांतिपूर्ण जीवन में किसी तरह की दखलअंदाजी न की जाए। जब इस मामले पर सुनवाई शुरू हुई, उस समय साक्षी और उसका पति सुनवाई के समय अदालत में मौजूद थे। न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा ने साक्षी और उसके पति को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया। बता दें कि साक्षी व अजितेश ने दलील दी थी कि साक्षी के पिता से उनकी जान को खतरा है, क्योंकि वे उनकी शादी से नाखुश हैं। इसकी वजह अजितेश का दलित जाति से होना है।
कोर्ट में अजितेश के साथ मारपीट: हालांकि जैसे ही वे अदालत से बाहर आए, कुछ वकीलों ने उनके साथ हाथापाई की। इस बीच अदालत के बाहर एक दंपती का अपहरण होने से सनसनी फैल गई। लोगों को लगा कि साक्षी और अजितेश का अपहरण हो गया है। हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि यह कोई और युगल है, जिसका वाहन फतेहपुर में पकड़ लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में अफसरों से रिपोर्ट मांगी है। सीएम ने अफसरों से पूछा है कि यह मामला कहीं राजनीतिक साजिश से जुड़ा हुआ तो नहीं है।
बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा से शादी करने के बाद अजितेश सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस दौरान अजितेश के कुछ फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें अजितेश हथियारों व नई गाड़ियों के साथ नजर आए हैं।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पुलिस को साक्षी व अजितेश की सुरक्षा करने के निर्देश दिए हैं। उनके वकीलों का कहना है कि कोर्ट में सिर्फ अजितेश के साथ मारपीट हुई। फिलहाल हमलावरों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, यह साबित हो गया है कि उनकी जिंदगी को हकीकत में खतरा है, जिसके लिए वे सुरक्षा मांग रहे हैं।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने साक्षी व अजितेश को पुलिस सुरक्षा देने का आदेश दिया है। साथ ही, कोर्ट परिसर में अजितेश के साथ हुई मारपीट पर नाराजगी जताई है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने साक्षी व अजितेश को पुलिस सुरक्षा देने का आदेश दिया है। साथ ही, कोर्ट परिसर में अजितेश के साथ हुई मारपीट पर नाराजगी जताई है।
कोर्ट में सुनवाई के बाद साक्षी के पति अजितेश ने पत्रकारों को बताया कि वह पुलिस सुरक्षा में हाई कोर्ट पहुंचे थे। पुलिस की मौजूदगी में ही उन पर हमला किया गया और मारपीट हुई। इस दौरान पुलिस के सिपाहियों पर भी हमला हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस वक्त अजितेश के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की। उस दौरान साक्षी ने अपने पति को बचाने की कोशिश की तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई।
साक्षी मिश्रा ने 3-4 दिन पहले सोशल मीडिया पर 2 वीडियो पोस्ट किए थे। इनमें पहले वीडियो में उन्होंने अपनी व अजितेश की शादी की सूचना दी थी। साथ ही, विधायक पिता राजेश मिश्रा से जान को खतरा होने की बात कही थी।
साक्षी व अजितेश ने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें साक्षी ने अपने पिता राजेश मिश्रा से जान का खतरा बताया था। सुनवाई के दौरान साक्षी व अजितेश के अलावा विधायक राजेश मिश्रा भी कोर्ट में उपस्थित हुए।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने साक्षी और अजितेश की शादी के मसले पर बरेली के विधायक व साक्षी के पिता राजेश मिश्रा को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा है कि साक्षी और अजितेश दोनों बालिग हैं। इस वजह से वे शादी कर सकते हैं।