यूपी के बाराबंकी से दिल दुखाने वाली खबर सामने आ रही है, यहां बी.टेक की पढ़ाई कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वह कथित तौर पर 12वीं की एक छात्रा से प्यार करता था, यहीं से उसकी जिंदगी की बर्बादी शुरू हो गई। चलिए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
दरअसल, कोतवाली शहर के मोहल्ला लखपेड़ाबाग में बी.टेक के छात्र ने अपने घर में कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि इस घटना से पहले युवक ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें उसने अपनी फीमेल फ्रेंड और उसके परिवार वालों पर रुपये की वसूली का आरोप लगाया था। पुलिस ने बताया कि थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम जेवली निवासी सर्वेश का इकलौता बेटा तुषार (20) नगर कोतवाली क्षेत्र के लखपेड़ाबाग मोहल्ले में स्थित परिवार के दूसरे मकान में रहता था और रामस्वरूप विश्वविद्यालय से बी.टेक की पढ़ाई कर रहा था।
परिजनों के मुताबिक, तुषार मंगलवार रात भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था और बुधवार को उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि तुषार का एक लड़की से प्रेम प्रसंग था। 19 साल की लड़की 12वीं कक्षा की छात्रा है और उसके भाई से तुषार की दोस्ती थी। लड़की भी बाराबंकी शहर में किराए के घर में भाई के साथ रहती है।
उन्होंने आगे बताया कि करीब एक सप्ताह पहले लड़की के परिजनों ने तुषार पर उसे परेशान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने दोनों पक्ष को बुलाकर सुलह समझौता कराया था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि सुलह के बाद लड़की के पिता ने तुषार के घर वालों से लाखों रुपये लिए थे और उसके बाद भी उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था। तुषार की माता सुषमा ने बताया कि उनके बेटे और युवती के बीच प्रेम प्रसंग था जिसके साक्ष्य के रूप में उनके पास दोनों की एक साथ ली गई फोटो है।
उन्होंने आरोप लगाया कि युवती के पिता सतीश वर्मा बार-बार पुलिस में शिकायत कर बेटे को प्रताड़ित कर रहे थे और फिर सुलहनामे के नाम पर पांच से छह लाख रुपये वसूले गए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यही नहीं, बार-बार पुलिस से शिकायत कर 30 लाख रुपये की मांग की जा रही थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके राणा ने बताया कि सुषमा की शिकायत पर लड़की के भाई, पिता और दादा समेत पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, जबरन वसूली और धमकाने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले में छानबीन की जा रही है।