हैदराबाद में पुलिस ने चार महिलाओं को एक बार डांसर की बेरहमी से पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित लड़की ने कुछ ही महीने पहले बागुमपेट इलाके में स्थित इस पब में बतौर डांसर ज्वायन किया था। पुलिस के मुताबिक पब ज्वायन करने के कुछ महीने बाद पब प्रबंधन उसे ग्राहकों के पास जाकर शरीरीक संबंध बनाने को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगा। इस डांसर ने पब प्रबंधन की इस अनुचित मांग को मानने से इनकार कर दिया। ‘पेड सेक्स’ से डांसर के इनकार करने के बाद पब प्रबंधन में शामिल लोग उससे नाराज थे।

शनिवार को जैसे ही डांसर ने सेक्स के लिए ग्राहक के पास जाने से इनकार किया वहां मौजूद 4 महिलाओं और एक शख्स ने उसके कपड़े उतारे और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस ने धारा 354, 509, 506, 323, और 34 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार भी कर लिया है और एक शख्स की तलाश जारी है। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी महिलाओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में तेलंगाना डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस महेंद्र रेड्डी ने पंजागुट्टा के सर्किल ऑफिसर से विस्तृत जानकारी भी मांगी है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले असम के कामरप जिले से भी इसी तरह की एक खबर आई थी। यहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में मौजूद करीब 500 लोगों ने महिला डांसरों को जबरदस्ती कपड़े उतराने पर मजबूर करने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस ग्रुप की सभी महिला डांसर भीड़ में बुरी तरह घिर गई थीं और भीड़ यह चाहती थी कि वो कपड़े उतारकर डांस करें। किसी तरह यह डांसर्स वहां से निकल पाने में कामयाब हुई थीं। हालांकि इस दौरान इनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके गए थे। (और…CRIME NEWS)