क्रिकेट के दौरान मैदान पर खिलाड़ियों के बीच छोटी-मोटी बहस होने की खबरें अक्सर आती रहती हैं। लेकिन इस बार एक बांग्लादेशी क्रिकेटर ने अपनी ही टीम के साथी खिलाड़ी को पीट दिया है। जी हां, बांग्लादेश (Bangladesh) के क्रिकेटर शहादत हुसैन (Shahadat Hossain) पर अब एक साल के प्रतिबंध का खतरा मंडराने लगा है। आरोप है कि शहादत हुसैन ने अपने एक साथी खिलाड़ी को इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने गेंद को ठीक से साफ नहीं किया था।

जानकारी के मुताबिक मारपीट की यह घटना नेशनल क्रिकेट लीग के दौरान हुई। लीग में ढाका डिवीजन और खुलना डिवीजन के बीच मैच चल रहा था। ‘Cricbuzz’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक मैच के दूसरे दिन शहादत हुसैन इस बात से नाराज हो गए कि अऱाफात सनी (Arafat Sunny) गेंद को ठीक ढंग से नहीं चमका रहे हैं। इस बात से गुस्सा कर शहादत ने अराफात के साथ मारपीट शुरू कर दी। बाद में अन्य खिलाड़ियों ने जब बीच-बचाव किया तब जाकर यह झगड़ा शांत हो सका।

इधर इस घटना के बाद शहादत हुसैन ने अपनी सफाई भी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहादत हुसैन ने कहा कि ‘यह सच है कि मैंने अपना आपा खोया लेकिन उसने भी मेरे साथ बदतमीजी की। उसे गेंद चमकाने से मना कर दिया और जब मैंने इसकी वजह पूछी तो उसने जिस अंदाज में मुझसे बात की वह मुझे अच्‍छी नहीं लगी।’

शहादत हुसैन के इस कबूलनामे पर मैच रैफरी अख्तर अहमद ने कहा है कि ‘शहादत ने जो कुछ किया है उसकी सजा रैफरी नहीं दे सकता क्योंकि उनकी गलती गाली देने या अश्लील हरकत करने से कही बड़ी है।’ इधऱ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शहादत हुसैन को आचार संहिता के लेवल चार के उल्लंघन का दोषी पाया है और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इस लेवल का दोषी पाए जाने पर एक साल तक के प्रतिबंध का प्रावधान है।

आपको बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट खिलाड़ियों के दिन इन दिनों अच्छे नहीं चल रहे हैं। हाल ही में टीम के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को भारत दौरे से ठीक पहले भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाते हुए उनपर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इनसे पहले टीम के बेहतरीन खिलाड़ी तमीम इकाबल मानसिक स्वास्थ्य की समस्या से जूझ रहे थे। सैलरी को लेकर भी टीम के खिलाड़ियों का बोर्ड से टकराव हुआ था और वो हड़ताल पर भी चले गए थे। (और…CRIME NEWS)