उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है, यहां देहरी गांव में सोमवार रात बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस के मुताबिक इस घटना के बाद बजरंग दल के सदस्य कटघर थाने के बाहर एकत्र हो गए और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन करने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस दौरान उनकी पुलिस अधिकारियों के साथ बहस भी हुई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (कटघर) वरुण कुमार ने मंगलवार को बताया कि सूरज नगर की पीतल बस्ती के निवासी बजरंग दल कार्यकर्ता शोभित (16) की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को लेकर कथित तौर पर हुए विवाद के बाद सोमवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह 10वीं क्लास का छात्र था, उन्होंने आगे कहा कि इस घटना में शामिल लोगों की तलाश जारी है। इस घटना के सिलसिले में कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। स्थिति नियंत्रण में है।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि अविनाश और शोभित के बीच चार माह पहले एक लड़की को लेकर इंस्टाग्राम पर विवाद हुआ था, इसी विवाद में हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। शोभित घर का इकलौटा बेटा था, परिवार के लोग सदमे में हैं। परिजन का कहना है कि जब शोभित दोस्त के साथ जा रहा था तो मां और बहन ने उसे रोका था, मगर उसने कहा था कि वह जल्दी लौटेगा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ता कटघर थाने के बाहर जमा हो गए और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया। इस दौरान उनकी पुलिस अधिकारियों से बहस भी हुई। अधिकारियों ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम हो चुका है और अंतिम संस्कार को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।