इधर बजरंग दल के एक नेता हिंदुओं को धमकी दी है की वो क्रिस्मस के मौके पर चर्च में ना जाएं। असम के सिलचर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिंदू संगठन के नेता ने कहा कि चर्च में जाने वाले हिंदुओं को पीटा जाएगा। चर्च जाने पर हिंदुओं को पीटने की धमकी दे रहे बजरंग दल के नेता का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि विश्व हिंदू परिषद (VHP- बजरंग दल का मूल संगठन) के जिला इकाई के महासचिव मिठू नाथ कह रहे हैं कि अगर हिंदू क्रिस्मस डे पर चर्च जाते हैं तो उनकी बुरी तरह पिटाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि बजरंग दल के एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही है। मिठू नाथ ने ईसाई आबादी बहुल राज्य मेघालय की राजधानी शिलांग में विवेकानंद केंद्र (रामकृष्ण मिशन का एक भाग) के कथित बंद होने पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि क्रिसमस के दिन होने वाले कार्यक्रमों एवं उत्सव में हिंदुओं को शामिल होने की “मंजूरी नहीं दी” जाएगी।

बजरंग दल के नेता ने कहा कि ‘वो शिलॉन्ग में मंदिरों को बंद कर रहे हैं और हम उनके साथ जश्न मनाएंगे…यह नहीं हो सकता और हम इसकी अनुमति नहीं देंगे। इस बार क्रिसमस पर कोई हिंदू चर्च नहीं जाएगा। अगर कोई हिंदू चर्च जाता है तो बजरंग दल इसका जवाब देगा।’ उन्होंने कहा कि ‘अगर हम ऐसा करते हैं यानी हिंदुओं पर हमला करते हैं तो मुझे पता है कि अगले दिन अखबारों की सुर्खियां होंगी- “गुंडा दल” ने ओरिएंटल स्कूल में बर्बरता की है…लेकिन यह हमारी प्राथमिकता नहीं है। हम क्रिसमस के दौरान होने वाले कार्यक्रमों में हिंदुओं को जाने की अनुमति तब तक नहीं देंगे जब तक कि शिलॉन्ग में मंदिरों के ताले बंद हो रहे हैं।

इस वीडियो में मिट्ठु नाथ यह भी कहते हैं कि ‘मीडिया हमें गुंडा कहती है…अगर हमारी लड़कियों को कोई छुएगा या प्रताड़ित करेगा…तब हम गुंडा बन जाएंगे और हमें इसपर गर्व है। यहां आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सिंह सोलंकी भी मौजूद थे।