ग्रेटर नोएडा के शिव नाडर यूनिवर्सिटी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक छात्र ने छात्रा को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह हॉस्टल में गया और खुद को गोली भी गोली मार ली। रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा कानपुर जबकि छात्र अमरोहा का रहने वाला था। घटना के बाद यूनिवर्सिटी में अफरा-तफरी मच गई। बाकी छात्र सदमे में है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गोली मारने से पहले गले मिला

रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों पहले काफी अच्चे दोस्त थे। दोनों में गहरी दोस्ती थी मगर कुछ समय से विवाद चल रहा था। इसी बात से छात्र परेशान था। घटना के पीछे यही वजह बताई जा रही है। दरअसल, गुरुवार को हर दिन की तरह थाना दादरी इलाके में शिव नाडर यूनिवर्सिटी में चहल-पहल थी। छात्र-छात्राएं कैंपस में मौजूद थे। इसी बीच बीए थर्ड ईयर का छात्र अनुज अपनी सहपाठी छात्रा से डाइनिंग हॉल में बात कर रहा था। वह छात्रा से गले मिल रहा था। इसके बाद उसने पिस्टल निकाली और छात्रा को गोली मार दी। किसी को समझ नहीं आया कि अचानक क्या हुआ?

छात्र ने खुद को भी मारी गोली

गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो बाकी के छात्र घबरा गए। वे इधऱ-उधर भागने लगे। इसके बाद अनुज हॉस्टल के रूम नंबर 328 में गया औऱ खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। वहीं छात्रा को यथार्थ अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बारे में दोनों परिवारों को जानकारी दे दी गई है। कहा जा रहा है कि दोनों काफी अच्छे दोस्ते थे मगर कुछ दिनों से दोनों में मनमुटाव चल रहा था।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पलिस अधिकारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं। पुलिस यूनिवर्सिटी प्रशासन सहित दूसरे छात्र-छात्राओं से भी पूछताछ कर रही है। इस मामले में ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान का कहना है कि शिव नाडर यूनिवर्सिटी के डाइनिंग हॉल में एक छात्र ने छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद हॉस्टल में जाकर खुद को गोली मार ली। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।