इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में बेंगलुरु पुलिस ने पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां, भाई और चाचा के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज किया है। मामले की चर्चा पूरे देश में है, इसी बीच निकिता के परिवार का पहला बयान सामने आया है। निकिता के परिवार ने अतुल की मौत पर अफसोस जताया है और कहा है कि हम निर्दोष हैं।
हम सबूतों के साथ सामने आएंगे
अतुल सुभाष की पत्नी के परिवार ने कहा, “हम दोषी नहीं हैं…हम जल्द ही सभी सबूतों के साथ सामने आएंगे। हमने कुछ भी गलत नहीं किया है…हमें अतुल की मौत पर अफसोस है।”
अतुल सुभाष के लिए लोग न्याय की मांग कर रहे हैं, इसी बीच उनकी पत्नी का परिवार पहली बार सामने आया है। परिवार का कहना है कि उन्हें अतुल की मौत का अफसोस है, लेकिन जो कुछ हुआ है वे उसके लिए दोषी नहीं हैं। सीएनएन-न्यूज 18 से बात करते हुए निकिता के परिवार ने कहा कि वे जल्द ही सबूत के साथ सामने आएंगे, जिससे साबित हो जाएगा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।
नोट: खुदकुशी (आत्महत्या-सुसाइड) किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। अगर आपको या आपके किसी परिचित को मदद की जरूरत है, तो इनमें से किसी भी हेल्पलाइन पर कॉल करें- आसरा (मुंबई) 022-27546669, स्नेहा (चेन्नई) 044-24640050, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, कूज (गोवा) 0832- 2252525, जीवन (जमशेदपुर) ) 065-76453841, प्रतीक्षा (कोच्चि) 048-42448830, मैत्री (कोच्चि) 0484-2540530, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)।