न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए एक शख्स अपने दोस्तों के साथ गोवा गया हुआ था। वह एंजॉय भी कर रहा था, सब ठीक था हालांकि समुद्र तट पर पर कुछ ऐसा हुआ कि नौबत हाथापाई से लेकर मौत तक पहुंच गई। चलिए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
दरअसल, शख्स अपने ग्रुप के साथ सी बीच पर था, कथित तौर पर उसके साथ के पर्यटकों ने भी ड्रिंक की थी, वे सी बीच पर खाने की तलाश कर रहे थे। इसी बीच उनकी नजर एक झोपड़ी पर पड़ी, जो टूरिस्ट्स के खाना बनाकर बेचते थे, हालांकि जब वे वहां पहुंचे तो रसोई बंद हो गई थी। कथित तौर पर खाने को लेकर ही लड़ाई शुरू हुई और बात इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते 30 साल के शख्स की मौत हो गई।
असल में समुद्र तट पर बनी एक झोपड़ी में शराब के नशे में धुत पर्यटकों और वहां काम करने वाले लोगों के बीच खाने को लेकर झगड़ा हुआ, जिसमें आंध्र प्रदेश के 30 साल के शख्स की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पीटीआई के अनुसार, पुलिस ने बताया कि उत्तरी गोवा जिले के कलंगुट इलाके में हुई इस घटना के सिलसिले में झोपड़ी में काम करने वाले 23 साल के आोरपी को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शराब के नशे में धुत पर्यटकों के एक समूह ने झोपड़ी में खाना मांगा, जबकि झोपड़ी के मालिक ने उन्हें बताया कि रसोई बंद है।
महिला के खिलाफ अभद्र भाषा के प्रयोग का आरोप
अधिकारी ने आगे बताया कि इसके बाद एक पर्यटक ने झोपड़ी में काम करने वाली एक महिला के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और बहस हाथापाई में बदल गई। अधिकारी ने बताया कि झोपड़ी में काम करने वाले एक शख्स ने पर्यटक रवि तेजा के सिर पर लकड़ी के डंडे से कथित तौर पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने यह भी बताया कि बाद में कलंगुट पुलिस ने झोपड़ी में काम करने वाले कमल सोनार को गिरफ्तार कर लिया, जो नेपाल का रहने वाला है। अधिकारी ने बताया कि झोपड़ी मालिक समेत दो अन्य लोगों की तलाश जारी है और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। नए साल के जश्न से पहले गोवा में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी है।
बालासोर : बाइक खरीदने के लिए शख्स ने अपने नवजात बेटे का किया सौदा, 60 हजार रुपये में बेचा