अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के मनोविज्ञान विभाग के एक प्रोफेसर ने कैंपस में बंदूक लेकर जाने की परमिशन मांगी है। इस खबर की हर तरफ चर्चा है। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है और सुरक्षा के लिए कैंपस के अंदर लाइसेंसी बंदूक ले जाने की अनुमति मांगी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दरअसल, अलीगढ़ जिला मुख्यालय के सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराई गई एक शिकायत में प्रोफेसर एस एम खान ने दावा किया है कि 21 नवंबर को मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष के कार्यालय में एक वरिष्ठ सहकर्मी के साथ हुई झड़प के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। प्रोफेसर खान और उनके वरिष्ठ सहकर्मी के साथ हुई झड़प का एक वीडियो क्लिप अगले दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें दोनों सहकर्मी एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं।

Video: पांच मेडिकल छात्र निकले थे घूमने, मौत को देखकर भी दोस्ती की खातिर नहीं छोड़ा हाथ, हादसे के वक्त जो हुआ वह दिल चीर रहा, आखिर हादसा क्यों हुआ?

एएमयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इस घटना का संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं। क्षेत्राधिकारी (सिविल लाइंस) अशोक कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज होने की पुष्टि करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं और प्रारंभिक जांच पूरी होने के बाद इस मुद्दे पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’

एएमयू प्रवक्ता और जनसंपर्क प्रभारी प्रोफेसर असीम सिद्दीकी ने मीडिया को बताया कि पिछले सप्ताह मनोवैज्ञानिक विभाग के दो वरिष्ठ संकाय सदस्यों के बीच हुई झड़प की घटना को विश्वविद्यालय ने “बहुत गंभीरता से” लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की आधिकारिक जांच की रिपोर्ट “अगले दो सप्ताह में आने की उम्मीद है।” सिद्दीकी ने कहा कि निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।