आज एक ऐसे शातिर किलर की कहानी बताएंगे जिसके पीछे दुनिया की सबसे तेज-तर्रार जांच एजेंसी FBI पड़ी हुई है। करीब पांच साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी तक एफबीआई के पास इस आरोपी का कोई पता नहीं है। अमेरिका से शुरू हुआ ये खेल आजतक जारी है और इस आरोपी का नाम है भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल।
भद्रेशकुमार पटेल अपनी पत्नी के साथ अमेरिका गया था। यूं तो वह टूरिस्ट वीज़ा पर अमेरिका में दाखिल हुआ था, लेकिन उसके मन में यहां बसने का प्लान था। यही वजह थी कि वह टूरिस्ट वीज़ा की अवधि समाप्त होने के बाद भी अमेरिका में रह रहा था। भद्रेशकुमार पर अपनी पत्नी की हत्या करने का ही आरोप है।
घटना साल 2015 की है। भद्रेशकुमार अपनी पत्नी के साथ हनोवर के मैरिलैंड राज्य में डंकिन डोनट्स में नौकरी करता था। उस दिन भी सब दिनों की तरह सामान्य था और दोनों सीसीटीवी में भी साथ नजर आए थे। दोनों के हाव-भाव देखकर किसी को ये अंदाजा भी नहीं था कि कुछ समय बाद भद्रेशकुमार इतने बड़े क्राइम को अंजाम देगा। अचानक से दोनों एक स्टैंड के पीछे जाते हैं।
पीछे वाली साइड कोई सीसीटीवी नहीं था। अचानक पीछे से भद्रेशकुमार निकलकर सामने आता है। भद्रेश थोड़ा घबराया हुआ था और अपनी चाबी उठाकर बाहर निकलता है। थोड़े देर बाद वहां किसी की नजर पड़ती है तो पता चलता है कि भद्रेश की पत्नी की हत्या हो गई है। उस पर किसी ने चाकूओं से वार किए थे।
जांच में एफबीआई को सीसीटीवी फुटेज मिलती है तो पता चलता है कि हत्यारा कोई और नहीं बल्कि खुद भद्रेश है। भद्रेश को ढूंढने के लिए जांच एजेंसी कई जगह छापे मार चुकी है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिलता। आखिरकार 2017 में एफबीआई मोस्टवॉन्टेड की एक लिस्ट जारी करती है, जिसमें दुनिया के खूंखार अपराधियों के नाम होते हैं। इस लिस्ट में भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल का भी नाम शामिल किया जाता है।
कई जगह छापेमारी और मोस्टवॉन्टेड की लिस्ट में शामिल होने के बाद भी आजतक भद्रेशकुमार का कोई अता-पता नहीं है। आज भी उसकी तलाश में छापेमारी चल रही है। एफबीआई ने अब भद्रेश पर एक लाख डॉलर का इनाम भी घोषित किया है। एफबीआई को अभी शक है कि कहीं भद्रेश अमेरिका का बॉर्डर पार कर किसी अन्य मुल्क न चला गया हो।