इस अभिनेत्री ने फिल्मों में काम किया था और उसकी एक्टिंग के कई प्रशंसक भी थे। लेकिन एक दिन अभिनेत्री पर जब गंभीर आरोप लगे तब इन आरोपों के बारे में सुनकर फिल्म इंडस्ट्री भी हैरान रह गई। हम बात कर रहे हैं तेलुगु फिल्म की अदाकारा सायरा बानू और ज्योति की। साल 2010 के अगस्त महीने में हैदराबाद पुलिस ने इन दोनों को सेक्स रैकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। सायरा बानू ने कुछ तेलुगु फिल्मों में लीड रोल किया है जबकि ज्योति ने कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का किरदार निभाया है। इन दोनों को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया था तब उस वक्त इनके साथ उजबेकिस्तान की रहने वाली एक महिला भी थी। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इन्हें कुंदनबाग स्थित एक अपार्टमेंट से पकड़ा था और यहीं से कुछ युवक भी पकड़े गए थे।

पुलिस ने अचानक इस अपार्टमेंट में छापेमारी कर शायरा बानू और ज्योति समेत 7 अन्य लोगों को पकड़ा था लेकिन उस वक्त पुलिस ने पकड़े गए लोगों के बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया था। उस वक्त कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा था कि पकड़े गए लोगों में कुछ अमीर और रईस शख्स भी शामिल हैं। हैदराबाद के जिस कुंदनबाग इलाके से अभिनेत्रियों को पकड़ा गया था वो इलाका उच्चस्तरीय सुरक्षा वाला इलाका माना जाता है। उस वक्त वहां कई मंत्रियों, ब्यूरोक्रेट्स और वीआईपी के मकान थे।

हालांकि इस गिरफ्तारी के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई हुई और अदालत में दोनों अभिनेत्री बेकसूर साबित हुईं। इसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था। हालांकि इस मामले में 7 अन्य लोगों को उस वक्त न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। बाद में अभिनेत्रियों ने मीडिया के सामने आकर उस दिन की पूरी सच्चाई भी बयां की थी। अभिनेत्रियों ने बताया था कि उस दिन वो उस अपार्टमेंट में असिस्टेंट डायरेक्टर चंदू से मिलने गई थीं जिन्होंने उन्हें एक फिल्म का प्रपोजल दिया था और इसी प्रपोजल पर चर्चा करने के लिए वो वहां गई थीं।

उन्होंने बताया था कि वो देह व्यापार के धंधे में संलिप्त नहीं हैं औ उन्हें इस बात की भी जानकारी नहीं थी कि निर्देशक सेक्स रैकेट में शामिल हैं। उस वक्त पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पंजागुट्टा पुलिस स्टेशन ले गई थी और फिर वहां से उन्हें नामपाली क्रिमिनल कोर्ट ले जाया गया था। यह मामला उस वक्त इसलिए सुर्खियों में रहा था क्योंकि साल 2009 में ही तरनाका इलाके से कुछ ऐसे ही आरोपों में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री सीमा को गिरफ्तार किया गया था। (और…CRIME NEWS)