पुलिस ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एक छात्र को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक छात्र द्वारा उसके फेसबुक पेज पर प्रधानमंत्री मोदी के लिए लंदन में भारत विरोधी प्रदर्शनकारियों द्वारा लगाए गए आपत्तिजनक पोस्टर दिखाए गए था। इस साल बिहार के किशनगंज में विश्वविद्यालय के ऑफ-कैंपस सेंटर में भर्ती हुए मोहम्मद जैद राशिद ने जम्मू-कश्मीर के लिए विशेष दर्जा खत्म किए जाने के विरोध में किए गए प्रदर्शन की एक तस्वीर डाउनलोड की थी।
ऑनलाइन दर्ज कराई शिकायतःसोशल मीडिया पर राशिद द्वारा पोस्ट शेयर किए जाने के बाद कुछ पूर्व एएमयू (अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) के छात्रों ने पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई थी। मंगलवार (20 अगस्त) को दर्ज करवाई गई अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि पोस्टर को एएमयू परिसर में लगाया गया था, लेकिन स्थानीय पुलिस और एएमयू अधिकारियों ने पाया कि यह सही नहीं था। पुलिस ने पता लगाया कि जैद शहर के हमदर्द नगर का रहना वाला है।
जांच के बाद की जाएगी कार्रवाईःअलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता शफी किदवई ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बताया कि इस घटना को गलत तरीके से अलीगढ़ के कैंपस से जोड़ा गया। हमने पाया कि जैद को बिहार के ऑफ कैंपस सेंटर में भर्ती किया गया था। हमने जैद के घर का पता लगाया और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि वे जांच पूरी होने के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे।
[bc_video video_id=”6026316080001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
भारतीय उच्चायोग के बाहर किया प्रदर्शनःवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने कहा कि आईटी अधिनियम के तहत और सामाजिक कलह को बढ़ावा देने के लिए राशिद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू और कश्मीर के लिए विशेष दर्जा के हनन को लेकर लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया था।
