अहमदाबाद के सेवेंथ डे स्कूल के दसवीं के छात्र की हत्या करने के बाद आरोपी छात्र ने अपने दोस्त को मैसेज भेजे थे। अब यह चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। चैट पढ़ने के बाद किसी का भी दिमाग हिल सकता है। आरोपी छात्र नाबालिग है, उसकी पहचान गुप्त रखी गई है मगर इतनी छोटी सी उम्र में उसने उसके इतनी खतरनाक साजिश रच डाली ये सोचकर लोग हैरान हैं। फिलहाल आरोपी छात्र सहित उसकी मदद करने वाले तीन लोगों को हिरासत मे लिया गया है। मामले की जांच अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है।

मामले को लेकर अहमदाबाद में लोगों का उग्र प्रदर्शन जारी है, सिंधी समाज ने बंद का ऐलान किया है वहीं कई ट्रेडर्स से समर्थन करते हुए दुकानें बंद की है। इकाले में सांप्रदायिक हिंसा का डर है इसलिए स्कूल के बाहर और अन्य जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। इलाके में कड़ी सुरक्षा रखी गई है। गुस्साए परिजन का कहना है कि उनके बेटे को न्याय मिलना चाहिए, आज उनका बेटा था कल किसी और के बच्चे के साथ भी ऐसा हो सकता है। इस बीच आरोपी छात्र की वो चैट वायरल हो रही है, उसने अपनी चैट में दोस्त के साथ हत्या का जिक्र किया है।

हॉस्टल में बिस्तर गीला करने पर बच्चों को दी जा रही थी रूह कंपाने वाली सजा, माता-पिता ने देखा तो फट गया कलेजा, Video Viral

बता दें कि आरोपी छात्र ने कथित तौर पर बॉक्स कटर से 10वीं के छात्र की हत्या कर दी। दोनों के बीच पहले से विवाद था, इसके बाद आरोपी छात्र ने अपने एक दोस्त को मैजेस भेजे थे। चैट में उसने कहा है कि मैंने उसे मार दिया, इस पर सामने वाला दोस्त का कहना है कि तूने चाकू मारा, मारना नहीं था।

पढें वायरल चैट-

आरोपी- मैंने उसे मारी चाकू
दोस्त- भाई, क्या तुमने आज कुछ किया?
आरोपी- हां।
दोस्त- क्या तुमने किसी को चाकू मारा?
आरोपी- तुम्हें किसने बताया?
दोस्त- प्लीज एक मिनट के लिए फ़ोन करो।
आरोपी- नहीं, नहीं। मैं अपने भाई के साथ हूं, उसे नहीं पता कि आज क्या हुआ।
दोस्त- वह मर गया है।
आरोपी- उसे बता दो कि मैंने उसे मार डाला। वह मुझे जानता है, उसे अभी बता दो।
दोस्त- असल में क्या हुआ था?
आरोपी- अरे, उसने मुझसे पूछा कि तुम कौन हो और क्या करोगे? वगैरह।
दोस्त- … इसके लिए तुम किसी को चाकू मारकर नहीं मार सकते। तुम उसे बस पीट सकते थे, मार नहीं सकते थे।
आरोपी- अब जो हुआ सो हो गया।
दोस्त- अपना ख्याल रखना। कुछ समय के लिए अंडरग्राउंड हो जाओ। ये चैट डिलीट कर दो।
आरोपी- ठीक है।

बता दें कि घटना से आक्रोशित अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने बुधवार को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया और स्कूल में तोड़फोड़ की। मामले में एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी किशोर को पकड़ लिया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है।’’ पीड़ित के परिवार के सदस्यों, अन्य छात्रों के अभिभावकों और सिंधी समुदाय के सदस्यों सहित सैकड़ों लोगों ने बुधवार की सुबह स्कूल परिसर में पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लोगों का प्रदर्शन आज गुरुवार को भी बड़े स्तर पर जारी है।

ट्रेन से गायब हुई अर्चना नेपाल सीमा पर मिली, जज की तैयारी करने वाली ने सबको घुमा दिया, अब खुल गए सारे राज, कैसे हुआ यह सब?

इस घटना ने सांप्रदायिक रंग ले लिया है क्योंकि आरोपी छात्र अल्पसंख्यक समुदाय से है और मृतक छात्र सिंधी समुदाय से था। पीड़िता के एक रिश्तेदार ने कहा, ‘‘हम न्याय की मांग कर रहे हैं। आज हमने अपना बच्चा खोया है। कल यह किसी और का बच्चा होगा। अगर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो ऐसी घटनाएं फिर होंगी।’’ स्थानीय विधायक अमूल भट्ट ने हाथ जोड़कर भीड़ से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया। उन्होंने भीड़ से अपनी मांगें रखने और पुलिस को अपना काम करने देने का आग्रह किया।

अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) शरद सिंघल ने मीडिया को बताया कि जांच अपराध शाखा को सौंपने की प्रदर्शनकारियों की मांग स्वीकार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस अभिभावकों के इस दावे की जांच करेगी कि छह से सात लोगों ने आरोपी छात्र को अपराध में मदद की थी और स्कूल प्रशासन ने पानी का टैंकर मंगवाकर सबूत नष्ट कर दिए।

सिंघल ने कहा, ‘‘अगर अन्य लोगों की संलिप्तता पाई जाती है तो हम उन्हें गिरफ्तार करेंगे। एक फोरेंसिक टीम अभिभावकों के इस दावे की जांच करेगी कि स्कूल से किसी ने अपराध स्थल की सफाई के लिए पानी का टैंकर मंगवाया था। अगर सबूत मिलते हैं तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे।’’ अधिकारी ने कहा कि फिलहाल जांच जारी है। शिक्षा विभाग मामले का विश्लेषण करेगा, छात्रों में बढ़ती आक्रामकता चिंता का विषय है।