आगरा के थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव नगला दलेल में एक युवक को ससुराल वालों ने घर में बंधक बना लिया और चारपाई से बांधकर जमकर पिटाई की। इससे उसकी हालत गंभीर हो गई। पिटाई के दौरान ससुरालियों ने उसका वीडियो भी बना लिया और उसे युवक के घर वालों के पास भेज दिया। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। बंधक बनाने के आरोप में ससुर समेत पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। सीओ पिनाहट बीएस वीर कुमार ने बताया कि वीडियो की जांच कराई जा रही है।

बहू पर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप : थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव पलिया निवासी कालीचरण के मुताबिक उसके बेटे सुभाष की शादी पिनाहट क्षेत्र के गांव नगला दलेल की रहने वाली युवती से हुई थी। उसका आरोप है कि बहू आए दिन ससुराल वालों से झगड़ा करती रहती थी। झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देती है। कई बार इसकी सूचना मायकेवालों को भी दी गई, लेकिन उसकी आदत नहीं सुधरी। हाल ही में बहू मायके चली गई थी।

Hindi News Today, 17 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मायके वालों ने बेटे को उठाया : बहू मायके पहुंची तो ससुराल वालों की शिकायत अपने घर वालों से की। इस पर मायके वाले उसके बेटे सुभाष को फतेहाबाद के अवंतीबाई तिराहा से पकड़ लिए और अपने गांव पिनाहट नगला दलेल ले गए। इस दौरान दो दिनों तक चारपाई पर बांधकर बेरहमी से उसकी पिटाई की गई। साथ ही इसका वीडियो बनाकर उन्हें भेज दिया। युवक की पिटाई का वीडियो देख घर वाले डर गए और फतेहाबाद थाने में इसकी शिकायत की। फतेहाबाद पुलिस ने पिनाहट पुलिस को मामले की जानकारी दी।

पुलिस ने बंधक युवक को मुक्त कराया : वीडियो देखकर युवती के घर पहुंची पिनाहट पुलिस ने बंधक युवक को मुक्त कराकर मायके पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। दूसरी तरफ मायका पक्ष के पकड़े गए नत्थीलाल ने बताया कि शादी के बाद से ही पति सुभाष एवं उसके परिजन युवती के साथ मारपीट करते थे। पिटाई से तंग आकर वह मायके आ गई थी। उसने अपहरण के आरोप को नकारते हुए बताया कि दो दिन पहले पति खुद ही ससुराल आया था। जहां अभद्रता और गाली गलौज करने पर उसे पकड़कर बांध दिया गया था। वहीं पुलिस ने शांतिभंग में कार्रवाई करते हुए कल्याण सिंह, चंपा राम, नत्थी लाल, राकेश, जितेंद्र सिंह निवासी नगला दलेल को जेल भेज दिया।