मायानगरी में कई अभिनेत्रियों या अभिनेताओं की मौत अपने आप में एक मिस्ट्री बन कर रह गई। इस कड़ी में आज हम एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में आपको बताने वाले हैं जिनकी बेरहमी से हत्या की गई थी। 5 जनवरी 2016 को चेन्नई के रामापुरम इलाके में कचरे के ढेर से एक सिर कटी लाश मिली थी। उस वक्त काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मृतका की पहचान 32 साल की शशिरेखा के तौर पर की थी। पता चला था कि शशिरेखा दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस थीं। उन्होंने कुछ फिल्मों में छोटा-मोटा किरदार निभाया था। लेकिन शशिरेखा की हत्या किसने की और क्यों? पुलिस को उस वक्त इन सारे जवाबों की तलाश थी।

मामले की जड़ से तफ्तीश कर रही पुलिस फरवरी में हत्या की वजह और संदिग्ध हत्यारे तक पहुंची थी। बता दें कि जिस जगह से अभिनेत्री शशिरेखा का धड़ मिला था वहां से करीब 2 किलोमीटर दूर कोलपक्कम में उनका कटा हुआ सिर भी मिला था।जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस ने अभिनेत्री शशिरेखा के 36 साल के पति रमेश और उसकी 22 साल की प्रेमिका लवकिया काशिव को गिरफ्तार किया था। खुलासा हुआ था कि रमेश एक निर्देशक था और लवकिया काशिव भी एक अभिनेत्री थी। यहां आपको बता दें कि शशिलेखा रमेश से शादी से पहले तलाकशुदा थीं और उन्हें 8 साल का एक बच्चा भी था।

उस वक्त पुलिस ने खुलासा किया था कि एक्ट्रेस शशिरेखा का पति रमेश एक टैलेंट एजेंसी चलाता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात लवकिया काशिव से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच लव अफेयर शुरू हो गया था। बताया जाता है कि शशिरेखा को अपने पति के प्रेम प्रसंग के बारे में जानकारी मिल गई थी और वो इसका विरोध करती थी।

इस बात को लेकर रमेश के साथ उनकी मारपीट भी होती थी। शशिरेखा ने अपने पति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाया था। आरोप है कि पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए रमेश औऱ उसकी प्रेमिका ने मिलकर पहले शशिरेखा को मौत के घाट उतारा फिर उसके कटे हुए सिर को नहर में बहा दिया। इस मामले में शशिरेखा के घरवालों ने एक्ट्रेस की गुमशुदगी का रिपोर्ट भी दर्ज कराया था।