अभिनेत्री समयुक्ता हेगड़े ने आरोप लगाया है कि स्पोर्ट्स ब्रा पहनकर एक्सरसाइज करने पर कांग्रेस नेता ने उनकी पिटाई कर दी है। समयुक्ता हेगड़े का कहना है कि वो बेंगलुरू के एक पब्लिक पार्क में अपनी दोस्त के साथ वर्कआउट कर रही थीं तब ही कांग्रेस नेता कविता रेड्डी और कुछ अन्य लोगों ने उन्हें गाली देना शुरू किया और फिर अचानक उनपर हमला कर दिया गया। अभिनेत्री समयुक्ता हेगड़े ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए अपनी दास्तान सुनाई है। उन्होंने लिखा कि ‘जो हम आज करते हैं उसी से हमारे देश के भविष्य का पता चलता है। कविता रेड्डी ने हमें गालियां दीं और हमारे साथ Agara Lake पर मारपीट की। कई लोग गवाह हैं और ऐसे कई सारे वीडियो हैं।’

जो वीडियो अभिनेत्री ने शेयर किया है कि उसमें नजर आ रहा है कि अभिनेत्री अपनी दोस्त के साथ एक्सरसाइज कर रही थीं और उस वक्त कविता रेड्डी पहले मोबाइल में इनकी तस्वीरें कैद करती हैं और फिर अचानक हमला कर देती हैं। इस दौरान वहां चीख-पुकार मच जाता है। समयुक्ता हेगड़े ने ‘The Times Of India’ से बातचीत में है कि हम वहां वर्क आउट कर रहे थें और कविता रेड्डी अचानक वहां पहुंच गईं और हमारे कपड़े को लेकर हमपर कॉमेन्ट करने लगीं।

कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री समयुक्ता हेगड़े ने आरोप लगया है कि पार्क से कुछ ही दूरी पर खड़ी पुलिस ने इस घटना को रोकने के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कविता से बातचीत की और फिर मुझे तथा मेरे दोस्त को वहां से चले जाने के लिए कहा।

अभिनेत्री ने कहा कि ‘जब हम पार्क में पुलिसवालों और अन्य लोगों के आने की प्रतीक्षा कर रहे थे तब वहां कुछ लोग आए जो कविता रेड्डी को जानते थे और वो उन्हें सपोर्ट करने लगे। यह लोग हमसे पूछ रहे थे कि पार्क में स्पोर्ट्स ब्रा पहन कर आना क्या हमारी संस्कृति है? इनलोगों ने मुझे धमकी दी कि यह लोग मेरा करियर खत्म कर देंगे, पुलिस वहां खड़ी थी और मूकदर्शक बनी हुई थी।’

बहरहाल अब इन सभी आरोपों पर कांग्रेस की महिला नेता कविता रेड्डी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है और उन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने ‘NDTV’ से बातचीत में कहा कि महिलाएं पार्क में तेज आवाज में गाना बजा रही थीं और डांस कर रही थीं। जब गार्ड ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने उसे गालियां दीं..मैं चाहती थी कि वो लोग अपनी गलती के लिए माफी मांगे।’ कविता रेड्डी ने कहा कि अभिनेत्री यह सब आऱोप सिर्फ पब्लिसिटी पाने के लिए लगा रही हैं।

‘News Miute’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कांग्रेस नेत्री ने कहा कि ‘जब उस वक्त मैंने उनकी तस्वीर ली तो एक लड़की ने मुझे गालियां दीं…इस वजह से मझे गुस्सा आया और मैं उससे यह कहने गई कि वो माफी मांगे।’