इस एक्ट्रेस ने जब कुछ पुलिसवालों को ट्वॉय गन दिखाया तब पुलिस वालों ने इस एक्ट्रेस को गोली मार दी। गोली लगने के बाद एक्ट्रेस की मौके पर ही मौत हो गई थी। उस वक्त पुलिसवालों ने कहा था कि उन्हें लगा था कि एक्ट्रेस असली गन से उन्हें शूट करने वाली हैं इसलिए उन्होंने अपनी जान बचाने की खातिर गोली चलाई है। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस वेनेसा मार्केज की। टीवी शो ‘ईआर’ में नर्स की भूमिका निभाने के लिए जानी जाने वाली अमेरिकी एक्ट्रेस वेनेसा मार्केज को साउथ पासाडेना की पुलिस ने साल 2018 में अक्टूबर के महीने में गोली मार दी थी।

एक्ट्रेस की मौत के बाद जब हंगामा बढ़ा तब लॉस एंजलिस काउंटी प्रॉसिक्यूटर ने साफ किया था कि वो उन दोनों पुलिसवालों पर क्रिमिनल चार्ज नहीं लगाएंगे जिनकी गोली से एक्ट्रेस वेनेसा मार्केज की मौत हुई है। वेनेसा के घर फरमॉन्ट एवेन्यू के 1100 ब्लॉक में उनकी मकान मालिक ने फोन कर पुलिसवालों को एक्ट्रेस की जांच के लिए बुलाया था। साउथ पासाडेना के 2 पुलिस अधिकारी Gilberto Carrillo और Christopher Perez उस दौरान उनके घर पहंचे थे। 30 अगस्त 2018 को एक्ट्रेस के घर पहुंचने के बाद दोनों पुलिस अधिकारियों ने करीब 10 मिनट तक उनका दरवाजा खटखटाया लेकिन जवाब नहीं मिलने पर दोनों अधिकारी उनके घऱ में दाखिल हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि घर के लिविंग एरिया में बक्से और फर्नीचर रखे गए थे। जिसकी वजह से दरवाजे को खोलने में काफी परेशानी हुई। पुलिस वालों ने बताया था कि जब वेनेसा मार्केज ने उन्हें देखा तब वो चीख रही थीं और उनके हाथ में कैंची थी। इसके बाद इन अधिकारियों की एक्ट्रेस से करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई और वो उनसे मेडिकल हेल्प लेने के लिए कहते रहे।

कहा जाता है कि जब अधिकारियों ने एक्ट्रेस वेनेसा मार्केज से कहा कि वो उन्हें अस्पताल ले जाना चाहते हैं तब उन्होंने दौड़ कर कैंची उठा ली। यह कैंची इन पुलिस अधिकारियों को बंदूक की तरह लगी। पुलिस अधिकारियों ने वहां गन..गन…गन..गन चिल्ला कर मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने कई बार वेनेसा मार्केज को यह हथियार छोड़ने के लिए कहा लेकिन उन्होंने नहीं छोड़ा।

इसके बाद वेनेसा मार्केज सीढ़ियों से उतर कर नीचे गईं और एक बंदूक की तरह दिखने वाला हथियार अपने हाथ में ले लिया। एक्ट्रेस के हाथ में बंदूक देख पुलिसवालों ने 8-9 राउंड फायरिंग की जिसमें से 2 गोली एक्ट्रेस को लगी। आनन-फानन में एक्ट्रेस को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां उन्होंने दम तोड़ दिया। बाद में यह पता चला कि जिस अधिकारियों ने असली बंदूक समझा था वो ट्वॉय गन था। यह भी खुलासा हुआ कि वेनेसा मार्केज की मानसिक हालत पिछले काफी दिनों से ठीक नहीं थी।