एक ऐसा एक्टर जो सीरियल किलर बन गया और फिर उसने एक के बाद एक तीन खौफनाक हत्याओं को अंजाम दिया। फरवरी 2001 में उसने Ashley Ellerin नाम की एक महिला की बेदर्दी से हत्या की। 22 साल की Ashley Ellerin को चाकू से गोदने के बाद इस अभिनेता ने इस लड़की के सिर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए।

Ashley Ellerin हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता Ashton Kutcher की पूर्व प्रेमिका थीं। हत्या के दिन एशले साउथ कैलिफोर्निया स्थित अपने घर पर एशटन का इंतजार कर रही थीं लेकिन उनके घर पहुंचा एक हत्यारा।

Michael Gargiulo को ‘Hollywood Ripper’ का नाम इसीलिए दिया गया क्योंकि वो एक सीरियल किलर बन गया। 15 फरवरी 1976 को जन्मे Michael Thomas Gargiulo पेशे से एक एक्टर था।

उसने साल 2000 में आई शॉर्ट फिल्म ‘Boxing’s Been Good to Me’ में काम किया है। एशले एलरिन की हत्या के मामले में उभरते एक्टर Michael Gargiulo को अब मौत की सजा सुनाई जा सकती है।

उसपर इस लड़की की बेरहमी से हत्या का दोष साबित हो चुका है और अब लॉस एंजलिस के डाउनटाउन की ज्यूरी यह तय करेगी कि उसे मौत की सजा दी जाए या फिर उम्रकैद…?

बीते सोमवार को जब Michael Gargiulo अदालत में सुनवाई के लिए मौजूद था तो उसे ना तो अपने किये पर पछतावा था और ना ही मृतक लड़की के परिजनों के प्रति उसके दिल में कोई संवेदना।

अभिनेता Ashton Kutcher ने ज्यूरी को बताया कि जब उन्होंने उस दिन अपनी गर्लफ्रेंड Ashley Ellerin के घर दस्तक दी तो उनका घर नहीं खुला। जब उन्होंने खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो उन्हें ऐसा लगा कि फर्श पर रेड वाइन गिरा हुआ है।

दरअसल यह उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड का खून था जो जमीन पर पसरा हुआ था। इसी मामले में Michael Gargiulo को घर में जबरदस्ती घुसने और हत्या करने का दोषी पाया गया है।

Michael Gargiulo को साल 2005 में 32 साल की अपनी पड़ोसन मारिया ब्रूनो की हत्या करने और उनके शव को क्षत-विक्षत करने का दोषी भी करार दिया जा चुका है। ब्रूनो पर सोते वक्त हमला किया गया था।

इसके बाद साल 2008 में Michael Gargiulo ने अपनी 26 साल की एक और पड़ोसन मिचेल मर्फी को चाकू से गोद कर मार डाला। हत्या से पहले मर्फी इस सीरियल किलर से भिड़ गई थी जिसकी वजह से उसके हाथ पर भी जख्म के निशान मिले थे।

https://www.youtube.com/watch?v=fh4XGQWds9g

प्रॉसिक्यूटर ने अदालत से कहा कि Michael Gargiulo को फर्स्ट डिग्री मर्डर के लिए दो बार दोषी पाया गया है। उसपर हत्या के और भी मामले हैं जिनपर अभी सुनवाई बाकी है। प्रॉसिक्यूटर ने अदालत से कहा कि इस पूर्व अभिनेता पर लगे आरोपों के तहत उसे फांसी की सजा देना मुनासिब है। (और…CRIME NEWS)