मशहूर एक्टर करण ओबेरॉय की बहन ने हाल ही में अपने भाई की पूर्व गर्लफ्रेंड पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया है। करण ओबेरॉय की बहन गुरबानी ओबेरॉय ने इस मामले में अंधेरी स्थित मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट का रुख किया है। आपको बता दें कि करण ओबेरॉय की जिस गर्लफ्रेंड के खिलाफ उनकी बहन ने केस दर्ज कराया है उसी महिला ने इसी साल मई के महीने में करण पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। उस वक्त शिकायत दर्ज होने के बाद करण को गिरफ्तार भी किया गया था और बाद में बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिलने पर उन्हें रिहा किया गया था।
गुरबानी ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बातचीत करते हुए कहा कि ब्लैक मैजिक और जादू-टोने का यह खेल काफी दिनों से चल रहा है। मेरे भाई ने पहले भी इसकी शिकायत की थी। गुरबानी ने कहा कि उनके भाई की पूर्व प्रेमिका ने उनके परिवार को धमकी दी है तथा उनकी तरफ से जादू-टोना करने की वजह से ही उनके परिजन काफी मुश्किल हालात से गुजर रहे हैं।
इस पूरे मामले पर करण ओबेरॉय ने कहा कि ‘मैं लंबे समय से यह सबकुछ झेल रहा हूं। जबकि मैंने उसके जादू-टोने में शामिल होने के खिलाफ पहले ही रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन उस वक्त कोई एक्शन नहीं लिया गया।’ उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जादू-टोना करना एक गंभीर अपराध है और कोई भी ऐसा कर सिर्फ इसलिए नहीं बच सकता क्योंकि वो एक महिला है। उन्होंने कहा कि अच्छे समाज के लिए जरुरी है कि ऐसी चीजों को स्त्री, पुरुष से ऊपर रखकर इसपर लगाम लगाई जाए।
[bc_video video_id=”5802406887001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
करण के वकील दिनेश तिवारी ने इस मामले में अभिनेता की तरफ से कानूनी पक्ष के बारे में बातचीत करत हुए बताया कि किसी के खिलाफ इस तरह के काम करना या ऐसी चीजों को बढ़ावा देना कानून के मुताबिक गलत है। उन्होंने कहा कि तंत्र-मंत्र पर किताब लिखने के अलावा वो अलग-अलग चैट ग्रुपों में तंत्र-मंत्र का प्रचार-प्रसार कर रही हैं और लोगों को ट्रेनिंग भी दे रही हैं। करण के वकील के मुताबिक इस मामले में उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत है जिसके आधार पर अदालत से उन्हें सजा जरुर मिलेगी। (और…CRIME NEWS)

